कवर्धा

CG Farmers News: किसानों को मिली खुशियों की सौगात, 10 करोड़ से अधिक की राशि हुई जारी..

CG Farmers News: कवर्धा जिले में पंडरिया विधानसभा के गन्ना विक्रेता किसानों के लिए इस वर्ष की दीपावली दोगुनी खुशियां लेकर आई है।

less than 1 minute read
Oct 19, 2025
CG Farmers News: किसानों को मिली खुशियों की सौगात, 10 करोड़ से अधिक की राशि हुई जारी..(photo-patrika)

CG Farmers News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पंडरिया विधानसभा के गन्ना विक्रेता किसानों के लिए इस वर्ष की दीपावली दोगुनी खुशियां लेकर आई है। 10 करोड़ रुपए से अधिक की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की गई जिससे क्षेत्र के लगभग 7 हजार से अधिक किसानों को लाभ मिला।

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पण्डरिया जिला कबीरधाम में पंडरिया विधानसभा की सक्रीय विधायक भावना बोहरा के अथक प्रयासों से 17 अक्टूबर को प्रोत्साहन राशि के रूप में 5 करोड़ 98 लाख रुपए की राशि जारी की गई।

ये भी पढ़ें

घेराव के बाद भी नहीं बनी बात, अब PM मोदी से मिलेंगे किसान…. इन मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन

CG Farmers News: खुशियों की सौगात मिली

वहीं दीपावली से पहले गन्ना विक्रेता किसानों को वर्ष 2024-25 का शेष मूल भुगतान की राशि 8 करोड़ 36 लाख जारी कर दी गई है। इसके साथ ही वर्ष 2024-25 के अतिरिक्त रिकव्हरी राशि रुपए 1 करोड़ 65 लाख भी भुगतान के लिए बैंक को प्रेषित कर दिया गया है। शेष रिकव्हरी राशि का भी शीघ्र भुगतान किया जाएगा।

पंडरिया व आसपास क्षेत्र के गन्ना विक्रेता किसानों को मिली इस सौगात के लिए पंडरिया विधायक बोहरा ने कहा कि किसानों के हित के लिए उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा। हमारे अन्नदाताओं की दीपावली भी खुशियों भरी हो इसके लिए हम हमेशा तत्पर हैं।

कारखाना के प्रबंध संचालक यूके कौशिक ने बताया कि गन्ना किसानों को राज्य शासन से 2 दिवस पूर्व ही देय गन्ना प्रोत्साहन राशि और शनिवार जारी मूल भुगतान, अतिरिक्त रिकव्हरी राशि सहित दीपावली त्यौहार के पूर्व क्षेत्र के गन्ना उत्पादक विक्रेता किसानों को कुल 15.99 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। किसानों को राशि भुगतान के लिए पंडरिया विधायक बोहरा द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा था। उनके प्रयासों से ही दीपावली के पहले किसानों को खुशियों की सौगात मिली है।

Published on:
19 Oct 2025 02:10 pm
Also Read
View All
बड़ी सौगात: 1 जनवरी को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह करेंगे भोरमदेव कॉरिडोर का भूमिपूजन, 146 करोड़ होंगे खर्च

6वीं क्लास की बैगा छात्रा की मौत से मचा हड़कंप, आश्रम और स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, जानें क्या है पूरा मामला

CG News: इस जिले के 20 से अधिक बैंकों में पार्किंग व्यवस्था नदारद, सड़क पर खड़े वाहन बन रहे परेशानी और हादसों की वजह

Kawardha News: पोस्टर फाड़ने का मामला… FIR में देरी पर भड़के पंथ श्री प्रकाश मुनि नाम साहेब, बोले- ऐसे एसपी की जरूरत नहीं

CG Murder Case: ससुर ने बहू की हत्या कर सैप्टिक टैंक में छिपाया शव, आरोपी ने पूछताछ में बताई चौंकाने वाली वजह, जानें

अगली खबर