कवर्धा

CG Weather Update: तापमान में हो रहा उतार चढ़ाव, नरम-गरम से स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर

CG Weather Update: कुछ दिन पहले तापमान 40 के पार होने लगा था, लेकिन अब मौसम के तेवर में थोड़ा नरमी देखने को मिल रहा है।

2 min read
Apr 03, 2025

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में लगातार मौसम में उतार चढ़ाव बना हुआ है। कुछ दिन पहले तापमान 40 के पार होने लगा था, लेकिन अब मौसम के तेवर में थोड़ा नरमी देखने को मिल रहा है। तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। तापमान अब घटकर अधिकतम 33 तो न्यूनतम 24 तक पहुंच गई है, जो कुछ दिनों तक इसी तरह का बना रहने वाला है। धूप बदली के बीच दिन गुजारना होगा।

CG Weather Update: बदलता मौसम..

जिले में आने वाले एक सप्ताह के मौसम की बात करें तो गुरूवार को दिन का अधिकतम तापमान 33 तो न्यूनतम 24 डिग्री रहने वाला है। शुक्रवार को अधिकतम 36 तो न्यूनतम 23, शनिवार को अधिकतम 38 तो न्यूनतम 22 डिग्री रह सकता है। वहीं रविवार को थोड़ा तापमान बढ़ने वाला है, जहां अधिकतम 40 तो न्यूनतम 24 रह सकता है।

सोमवार को अधिकतम 40 तो न्यूनतम 23, मंगलवार को अधिकतम 39 तो न्यूनतम 23, बुधवार को अधिकतम 38 तो न्यूनतम 23 डिग्री रहने वाला है। कह सकते हैं कि इस एक सप्ताह के बीच मौसम नरम-गरम रहने वाला है। वहीं आने वाले दिनों में तापमान बढ़ते क्रम पर ही रहेगा। हालांकि बीच-बीच में किसी न किसी चक्रवात के कारण मौसम में बदलाव भी होते रहेंगे।

सावधानी बरतें…

गर्मी के मौसम में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। गर्मी में तेज धूप में निकलना सही नहीं होगा। जरूरी काम से निकलना भी है तो टोपी, गमछे व चश्मे के साथ निकले। गर्मी में ज्यादा पानी पीना चाहिए। हल्का भोजन लें। समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए अपने व्यहार में लाएं।

अधिक गर्म हवा चलने पर चेहरे को बिना ढंके चलना, सेहत पर विपरित असर डाल सकता है। इससे बचने की जरूरत है। एकदम बाहर तेज धूप में घूमकर आने के बाद ठंड़ा पानी, शीतल पेय पदार्थ, कूलर व एसी में बैठने से बचना चाहिए। ये शरीर पर विपरित असर डाल सकता है। लोगों को गर्मी के मौसम में ज्यादा सावधानी बरतने वाला मौसम है।

Also Read
View All
बड़ी सौगात: 1 जनवरी को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह करेंगे भोरमदेव कॉरिडोर का भूमिपूजन, 146 करोड़ होंगे खर्च

6वीं क्लास की बैगा छात्रा की मौत से मचा हड़कंप, आश्रम और स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, जानें क्या है पूरा मामला

CG News: इस जिले के 20 से अधिक बैंकों में पार्किंग व्यवस्था नदारद, सड़क पर खड़े वाहन बन रहे परेशानी और हादसों की वजह

Kawardha News: पोस्टर फाड़ने का मामला… FIR में देरी पर भड़के पंथ श्री प्रकाश मुनि नाम साहेब, बोले- ऐसे एसपी की जरूरत नहीं

CG Murder Case: ससुर ने बहू की हत्या कर सैप्टिक टैंक में छिपाया शव, आरोपी ने पूछताछ में बताई चौंकाने वाली वजह, जानें

अगली खबर