कवर्धा

CG News: आंगनबाड़ी के पास बना सोख्ता गड्ढा, मासूम बच्चों पर मंडरा रहा खतरा

CG News: लापरवाही के चलते पानी व्यर्थ ही बहते रहता है। लगातार पानी के बहाव के कारण आसपास कीचड़ हो गया है, जिससे बच्चों को खेल कूद करने और आने-जाने में दिक्कत हो रही है।

less than 1 minute read
Jun 23, 2025
आंगनबाड़ी के पास बना सोख्ता गड्ढा बच्चों पर मंडरा रहा खतरा (Photo Patrika)

CG News: ग्राम पंचायत सिंघनपुरी के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में पानी टंकी का निर्माण कराया गया है, ताकि बच्चों को पानी उपलब्ध हो सके। लेकिन यहां पर खुला सोखता गड्ढा है जो बच्चों के खतरा है।

पानी टंकी तो निर्माण हो चुके हैं लेकिन देखरेख के अभाव व लापरवाही के चलते पानी व्यर्थ ही बहते रहता है। लगातार पानी के बहाव के कारण आसपास कीचड़ हो गया है, जिससे बच्चों को खेल कूद करने और आने-जाने में दिक्कत हो रही है। जिला प्रशासन ने एक ओर पानी बचाने के लिए घरों घर सोखता गड्डा का निर्माण युध्द स्तर से कराया जा रहा है।

इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है, ताकि पानी की बचत हो सके और वाटर लेवल बना रहे। गांव-गांव में सोखता गड्डा का बनाया गया है, जो कच्चा निर्माण हुआ है। पक्का निर्माण नहीं होने के कारण से कभी भी सोखता गड्ढे के चपेट में किसी तरह का हादसा हो सकता है। अधिकतर जगह यह सोखता गड्ढा यूं ही खुला पड़ा है। मासूम छोटे बच्चे पानी भरे रहने की स्थिती में इसके चपटे में आ सकते हैं। खेलकूद करते समय नौनिहाल बच्चों के लिए खतरा होने की आशंका बनी हुई है।

Published on:
23 Jun 2025 01:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर