कोरबा

CG Accident News: ट्रेलर ने बाइक को रौंदा… पहिए में फंसा युवक, शरीर के हुए दो टुुकड़े, मचा हड़कंप

CG Accident News: कोरबा जिले में बाइक से पाली के रास्ते तिवरता की ओर जा रहे तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई।

2 min read
May 31, 2025
ट्रेलर ने बाइक को रौंदा... पहिए में फंसा युवक(photo-unsplash)

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बाइक से पाली के रास्ते तिवरता की ओर जा रहे तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गए। घालयों को हायर सेंटर बिलासपुर रेफर किया गया है। दुर्घटना शुक्रवार शाम लगभग चार बजे की बताई जा रही है।

बिलासपुर जिले के गांव कसियाडीह रतनपुर क्षेत्र का रहने वाला अक्षय कश्यप अपने भाई और एक अन्य साथी के साथ दोपहिया वाहन से पाली के रास्ते दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित तिवरता की जा रहे थे। रास्ते में डुमरकछार से धौंराभाठा के बीच स्थित नदी पुल पर गेवरा-दीपका की तरफ से कोयला लेकर बिलासपुर की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दिया। बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गए।

CG Accident News: ट्रेलर के पहिए में फंसा युवक

इसी बीच एक युवक बाइक के साथ ट्रेलर के पहिए में फंस गया। ट्रेलर के पहिए में फंसकर लगभग 50 मीटर दूर तक चली गई। पहिए के साथ ग्रामीण अक्षय कश्यप भी फंस गया। घटना इतना भयावह था कि अक्षय के शरीर के दो टुकड़े हो गए। शरीर कमर के हिस्से के पास से दो हिस्से में बंट गया। सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से मृतक के शव को उठाकर ले गई। घायलों को इलाज के लिए पाली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से हायर सेंटर बिलासपुर रेफर किया गया।

हिट एंड रन का केस दर्ज करने की मांग

बताया जाता है कि बिलासपुर, रतनपुर के पास स्थित कसियाडीह का रहने वाला अक्षय कश्यप पाली कुछ दूरी पर हाइवे किनारे स्थित एक कोल वासरी में काम करता था। वह अपने परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। शव के संबंध में जानकारी नहीं मिलने से नाराज परिवार का गुस्सा सड़क पर फुटा। परिवार के सदस्य पाली शिव मंदिर के करीब धरने पर बैठ गए। पुलिस ने शव को मर्च्युरी घर में रखने की जानकारी दी। तब मामला शांत हुआ।

इधर परिवार के सदस्यों का आरोप है कि ट्रेलर चालक शराब के नशे में था। टक्कर मारने के बाद उसने भागने का प्रयास किया। गाड़ी को छोड़कर मौके से भाग गया। परिवार की ओर से ट्रेलर चालक के विरूद्ध हिट एंड रन का केस दर्ज करने की मांग की गई है।

Updated on:
31 May 2025 01:30 pm
Published on:
31 May 2025 01:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर