कोरबा

बैगा ने शादी के लिए युवती पर डाला दबाव, कहा- नहीं मानी तो जादू-टोना से मार दूंगा

Crime News: किसी भी व्यक्ति को टोनही बोलकर उसे प्रताड़ित करने या बैगा द्वारा डराने धमकाने पर इसी धारा के तहत कार्रवाई होती है। पुलिस ने बैगा पर केस दर्ज कर लिया है।

2 min read
Jun 29, 2025
बैगा ने शादी के लिए युवती को दी जान से मारने की धमकी (Photo source- Patrika)

Crime News: विकासखंड करतला के एक गांव में जादू-टोना का मामला सामने आया है। पुलिस ने गांव में रहने वाले बैगा पर टोनही प्रताड़ना के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि विकासखंड करतला अंतर्गत एक गांव में 21 साल की युवती रहती है। 6 माह पहले युवती के माता-पिता की तबीयत खराब हो गई। डॉक्टर से इलाज कराने के बजाय युवती माता-पिता को लेकर गांव में रहने वाले बैगा बनवारी लाल पटेल के पास पहुंची। बनवारी लाल पटेल ने युवती के माता-पिता का झाड़फूंक किया।

Crime News: जादू-टोना से मारने की दी धमकी

युवती का कहना है कि बैगा के झाड़फूंक से उसके माता-पिता के सेहत में सुधार आया। कुछ दिन बाद युवती के सीने में भी दर्द उठा तब युवती फिर बैगा के पास पहुंची। बैगा ने झाड़फूंक किया। इसी दौरान बैगा का दिल युवती पर आ गया। युवती के समक्ष बैगा ने शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन युवती और उसके परिवार ने नहीं माना। तब बैगा ने कहा कि वह जादू-टोना जानता है अगर युवती ने शादी करने से मना किया तो वह युवती के साथ-साथ युवती के माता-पिता को भी जादू-टोना कर मार देगा।

लेकिन बैगा की बातों को युवती और उसका परिवार मानने के लिए तैयार नहीं हुआ। बैगा ने परिवार को डराने-धमकाने का कार्य जारी रखा। शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे युवती और उसके परिवार के सदस्य घर पर मौजूद थे, तभी बैगा बनवारीलाल पटेल पहुंचा। उसने जादू-टोना के नाम पर युवती और उसके माता-पिता को फिर धमकाया। कहा कि तीनों ने उसकी बात नहीं मानी तो खत्म कर देगा।

धारा के तहत कार्रवाई

Crime News: युवती ने इस घटना की जानकारी अपने मामा को दी। मामा ने बैगा के कृत्य को गंभीरता से लिया और उन्होंने बैगा के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए परिवार से कहा। परिवार के सदस्य बैगा के खिलाफ आवेदन लेकर उरगा थाना पहुंचे। पुलिस ने बैगा पर केस दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच कर रही है। छत्तीसगढ़ में टोनही प्रताड़ना अधिनियम लागू है। इसके तहत किसी भी व्यक्ति को टोनही बोलकर उसे प्रताड़ित करने या बैगा द्वारा डराने धमकाने पर इसी धारा के तहत कार्रवाई होती है। पुलिस ने बैगा पर केस दर्ज कर लिया है।

Published on:
29 Jun 2025 03:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर