Missing Student Rescue From Kota Junction: हॉस्टल संचालक ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 'हॉस्टल में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा 12 जनवरी को बिना बताए कहीं चली गई।' जिसके बाद से ही छात्रा की तलाश जारी थी।
Kota News: कोटा पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए 17 वर्षीय गुमशुदा कोचिंग छात्रा को कोटा जंक्शन से रेस्क्यू किया है। यह छात्रा 15 दिन पहले 12 जनवरी को लैण्डमार्क सिटी स्थित हॉस्टल से बिना बताए गायब हो गई थी। थाना कुन्हाड़ी की विशेष टीम ने तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बालिका को कोटा जंक्शन से रेस्क्यू किया। अब छात्रा की काउंसलिंग करवाई जा रही है और जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ की जा रही है।
इस मामले में हॉस्टल संचालक ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 'हॉस्टल में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा 12 जनवरी को बिना बताए कहीं चली गई।' जिसके बाद से ही छात्रा की तलाश जारी थी। उसके परिजनों और साथियों से पूछताछ की गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसके बाद कोटा जंक्शन से छात्रा का रेस्क्यू किया गया।
कोटा पुलिस ने दो गुमशुदा बालिकाओं का रेस्क्यू किया। सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि 23 जनवरी को दो बालिकाएं गुम हो गईं थीं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने तत्काल कार्यवाही की। बयाना क्षेत्र की निवासी नाबालिग कोटा में रहकर पढ़ रही थी। परिजनों ने आरकेपुरम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर बयाना स्टेशन से दोनों बालिकाओं को रेस्क्यू किया और उन्हें कोटा ले आई।