Weather Hindi News: एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 2 से 4 फरवरी के दौरान सक्रिय होने की संभावना है। इस दौरान उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
Rajasthan Weather Update: एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से पिछले 48 घंटो में तापमान में 2-4 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज पूर्वी राजस्थान में आंशिक बादल छाए रहने और छुटपुट स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना और अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
राजस्थान के कुछ भागों में एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 2 से 4 फरवरी के दौरान सक्रिय होने की संभावना है। इस दौरान उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
मंगलवार को सबसे कम रात का पारा फतेहपुर में एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सात शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम सामान्य रहेगा। रात के तापमान मेें गिरावट जारी रहेगी। मौसम केन्द्र के अनुसार 31 जनवरी के बाद सर्दी में हल्की कमी आएगी।
इधर, फतेहपुर में एक डिग्री, सीकर में 2 डिग्री, अलवर में 2 डिग्री, करौली में 3.2, लूणकरणसर में 3.5, नागौर में 3.5 और चूरू में 3.9 डिग्री रात का पारा दर्ज किया गया।