कोटा

Kota: ड्राइवर ने अचानक खोला गेट, टकराकर सड़क पर गिरा दुकानदार, फिर ऊपर से निकल गई तेज रफ्तार बाइक, दर्दनाक मौत

Kota Shopkeeper Death In Accident: टिपर चालक ने अचानक गेट खोल दिया। गेट से टकराकर कृष्ण मुरारी बाइक सहित गिर पड़े। तभी दादाबाड़ी की ओर से तेज रफ्तार बाइक कृष्ण मुरारी के ऊपर से गुजर गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गए।

less than 1 minute read
Jun 23, 2025
मृतक कृष्ण मुरारी अग्रवाल

Rajasthan Road Accident:कोटा के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए एक हादसे में दुकानदार कृष्ण मुरारी अग्रवाल (52) की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वे अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। दुकान से महज 200 मीटर की दूरी पर यह दुर्घटना हुई। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर सफाई का काम चल रहा था। एक टिपर सड़क किनारे खड़ा था। जब कृष्ण मुरारी बाइक से वहां से गुजर रहे थे, तभी टिपर चालक ने अचानक गेट खोल दिया। गेट से टकराकर कृष्ण मुरारी बाइक सहित गिर पड़े। इस दौरान उनके साथ चल रहे भूपेंद्र माहेश्वरी भी रुके और उन्हें संभालने की कोशिश करने लगे। तभी दादाबाड़ी की ओर से तेज रफ्तार बाइक कृष्ण मुरारी के ऊपर से गुजर गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका सीटी स्कैन और अन्य जांचें करवाई गईं। प्रारंभिक जांच में कोई विशेष समस्या नजर नहीं आई, लेकिन उनका ऑक्सीजन स्तर लगातार गिर रहा था। बाद में सोनोग्राफी भी की गई, लेकिन इलाज के दौरान कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।

टिपर चालक और बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज

दादाबाड़ी सीआई मांगेलाल यादव ने बताया कि मृतक को सिर और पेट में गंभीर चोटें आई थीं। परिजनों की शिकायत पर टिपर चालक और बाइक सवार की लापरवाही को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Published on:
23 Jun 2025 08:20 am
Also Read
View All

अगली खबर