कुचामन शहर

राजस्थान में 4 साल में मिलेगी 4 लाख युवाओं को नौकरी, सीएम भजनलाल ने किया वादा

Rajasthan News : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आगामी चार वर्षों में प्रदेश में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। कुचामनसिटी में प्रतिमा अनावरण समारोह में सीएम भजनलाल बोले प्रदेश में जल संकट जल्द दूर करेंगे।

less than 1 minute read

Rajasthan News : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आगामी चार वर्षों में प्रदेश में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस वर्ष करीब साठ हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं, अगले महीने करीब 15 हजार युवाओं को और नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

प्रदेश में जल संकट जल्द दूर करेंगे

मुख्यमंत्री भजनलाल शुक्रवार को कुचामनसिटी के दीपपुरा गांव में पूर्व सरपंच भंवराराम कड़वा की प्रतिमा के अनावरण के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में ईआरपीसी परियोजना, यमुना जल समझौता तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना के माध्यम से जल संकट को दूर किया जाएगा।

भंवराराम कड़वा को श्रद्धांजलि अर्पित की

पूर्व सरपंच व जनसेवी स्‍व. भंवराराम कड़वा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम भजनलाल ने कहा कि डीडवाना-कुचामन की धरा संतों और समाजसेवियों की भूमि है। यहां जन्‍म लेने वाले स्व. भंवराराम जी का पूरा जीवन जनसेवा एवं सामाजिक सेवा को समर्पित रहा तथा उनके द्वारा पल्लवित श्री नारायण नर सेवा संस्थान आज भी समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। समारोह में राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी व मंजू बाघमार ने भी राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

Published on:
15 Feb 2025 10:45 am
Also Read
View All

अगली खबर