कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थानेदार मनीष पांडेय ने बताया कि पुलिस टीम के साथ वह थाने पर लौट रहे थे। इस दौरान साइकिल सवार अनियंत्रित होकर वाहन की चपेट में आ गया। ऐसे में उनकी गाड़ी भी अनियंत्रित हो गई मजदूर के मौत की जानकारी बाद में मिली आगे की कारवाई की जाएगी।
बुधवार की रात लगभग आठ बजे कुशीनगर में SO हनुमानगंज की सरकारी गाड़ी से हुई दुर्घटना में एक अधेड़ मजदूर की मौत हो गई। ये हादसा धरनीपट्टी चौराहे के समीप हुआ, दुर्घटना के बाद थानेदार हमराहियों संग फौरन भाग निकले।
जानकारी के मुताबिक हनुमानगंज थानाध्यक्ष सरकारी वाहन से पुलिस टीम के साथ थाने की ओर जा रहे जा रहे थे। धरनीपट्टी चौराहे के समीप छोटेलाल भारती वाहन की चपेट में आ गया। एसएचओ की गाड़ी भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा पहुंची। ग्रामीणों की भीड़ जुटती देख एसएचओ पुलिस टीम संग वाहन लेकर फरार हो गए।नाराज गांव वालों ने कार्रवाई की मांग करते हुए शव को नेबुआ-पनियहवां हाईवे पर जाम लगा दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर छोटेलाल के परिजन भी पहुंच गए। हालांकि, बाद में खड्डा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया जाम खुलवाया।