A Letter Baby Names: आज के समय में हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम न सिर्फ सुनने में अच्छा लगे, बल्कि उसका अर्थ भी खास और प्रभावशाली हो। अगर आप अपने नन्हे फरिश्ते के लिए कोई यूनिक नाम तलाश रहे हैं, तो आइए जानते हैं ‘A’ अक्षर से शुरू होने वाले सेलेब्रिटी किड्स के नाम।
A Letter Baby Names: घर में नन्हे मेहमान के आते ही सबसे बड़ा काम होता है, जो हर माता-पिता को सोच में ड़ाल देता है। वो है बच्चे के लिए एक प्यारा सा नाम चुनना। नाम बच्चे के आने वाले कल और उसके व्यक्तित्व की झलक होता है। आज के समय में हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम न केवल पुकारने में अच्छा लगे, बल्कि उसका अर्थ भी प्रभावशाली हो। और सालों बाद भी आउटडेटेड न लगें। इसी वजह से 'A' शब्द से शुरू होने वाले बेबी नेम्स अचानक ट्रेंड में आ गए है। चाहे सेलेब्रिटीज हों या न्यू-एज पैरेंट्स हर कोई ऐसे ‘A’ नाम ढूंढ रहा है जो यूनिक के साथ, मीनिंगफुल और फ्यूचर-रेडी भी हो।
आज की लड़कियों के नाम सिर्फ प्यारे नहीं, बल्कि स्ट्रांग और इंडिपेंडेंट वाइब भी देते हैं। ये A से शुरू होने वाले गर्ल्स नेम्स अभी ट्रेंड में चल रहे हैं-
अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे के नाम में कॉन्फिडेंस और लीडरशिप दिखें, तो ये A से शुरू होने वाले बॉयज नेम्स बेस्ट है-