लाइफस्टाइल

Anil Agarwal Son Death : अनिल अग्रवाल के बेटे की दर्दनाक मौत, राजस्थान से की पढ़ाई… जानिए अग्निवेश अग्रवाल की लाइफ के बारे में

Anil Agarwal Son Agnivesh Agarwal Death : वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल (49) के निधन से कार्पोरेट जगत सदमे में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एक्टर विवेक ओबेरॉय, नवीन जिंदल जैसे कई भारतीय शख्सियत ने शोक प्रकट किया है। अनिल अग्रवाल ने बेटे के बारे में गमगीन पोस्ट भी किया है। आइए, अग्निवेश अग्रवाल के एजुकेशन से लेकर तमाम बातों को जानते हैं।

2 min read
Jan 08, 2026
बेटे अग्निवेश अग्रवाल के साथ अनिल अग्रवाल | Photo- Anil Agarwal Son/X

Anil Agarwal Son Agnivesh Agarwal Death : वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल (49) के निधन (Anil Agarwal Son Death) की खबर से कार्पोरेट जगत सदमे में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एक्टर विवेक ओबेरॉय, नवीन जिंदल जैसे कई भारतीय शख्सियत ने शोक प्रकट किया है। बताया जा रहा है कि 07 जनवरी को कार्डियक अरेस्ट के कारण अग्निवेश की मौत न्यूयॉर्क में हो गई। अग्निवेश स्कीइंग (Skiing Accident) के दौरान हादसे का शिकार हो गए थे। इसके बाद न्यूयॉर्क अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई।

आइए, अग्निवेश अग्रवाल के एजुकेशन, करियर, शौक (Agnivesh Agarwal Education and Career) से लेकर तमाम चीजों के बारे में जानते हैं-

ये भी पढ़ें

Anil Agarwal Son Death Reason : 49 की उम्र में अनिल अग्रवाल के बेटे की अचानक मौत, हार्ट अटैक से भी खतरनाक है ये

Anil Agarwal Message on Son Death | "बाप के कंधे पर बेटे की अर्थी…"

अनिल अग्रवाल ने बेटे अग्निवेश की याद में गमगीन करने वाला पोस्ट करके लिखा है कि ये मेरे जीवन का सबसे दुखदायी दिन है। बाप के कंधे पर बेटे की अर्थी… इससे बुरा और क्या हो सकता है। साथ ही अनिल अग्रवाल ने बेटे के अधूरे सपने को पूरा करने की बात भी कही है।

Who Is Agnivesh Agarwal | अग्निवेश अग्रवाल कौन हैं?

अग्निवेश अग्रवाल वेदांता ग्रुप के मालिक अनिल अग्रवाल और किरण अग्रवाल के सबसे बड़े बेटे हैं। 3 जून 1976 को जब अग्निवेश का जन्म पटना में हुआ था। 49 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। अग्निवेश ने पिता के काम में हाथ बटाया और कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग दिया।

Agnivesh Agarwal Education & Jobs | अग्निवेश अग्रवाल की शिक्षा

अग्निवेश ने अजमेर के मेयो कॉलेज से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी। इसके बाद में मुंबई आकर मुंबई विश्वविद्यालय से व्यवसाय प्रशासन में ग्रेजुएशन किए। इसके बाद वो बिजनेस की दुनिया में कदम रख दिए।

सफल बिजनेसमैन थे अग्निवेश

अग्निवेश अग्रवाल 27 अप्रैल, 2019 को टीएसपीएल में निदेशक और अध्यक्ष के रूप में शामिल हुए थे। उन्हें कॉर्पोरेट क्षेत्र में लगभग दो दशकों का अनुभव है। अग्निवेश ने फुजैराह गोल्ड की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जहां उन्होंने अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया। साथ ही पंजाब की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड थर्मल पावर परियोजनाओं में से एक की देखरेख की थी। कुल मिलाकर अग्निवेश बिजनेस की दुनिया में पिता की तरह सफलता हासिल कर रहे थे।

एथलीट, संगीतकार भी थे अग्निवेश

अग्निवेश, बिजनेस के अलावा भी कई कार्यों में निपुण थे। वो एक एथलीट, संगीतकार और नेता थे, जैसा कि अनिल अग्रवाल ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट में अपने बेटे के बारे में लिखा भी है। उनका सबसे अमिट गुण उनकी देशभक्ति थी। वे आत्मनिर्भर भारत के समर्थक थे।

ये भी पढ़ें

IPL खेलेंगे पप्पू यादव के बेटे Sarthak Ranjan, इतने लाख में KKR ने खरीदा, स्टाइल के मामले में भी No. 1

Updated on:
09 Jan 2026 10:08 am
Published on:
08 Jan 2026 10:09 am
Also Read
View All

अगली खबर