लाइफस्टाइल

Food For Fatty Liver: अगर फैटी लिवर की परेशानी रहती है तो डाइट में शामिल करें ये 5 जरूरी चीजें

Food For Fatty Liver: तेजी से बदलती लाइफस्टाइल और खान-पान की आदतों ने फैटी लिवर की परेशानी को आम बना दिया है। लेकिन अच्छी बात ये है कि सही जानकारी और थोड़ी-सी सावधानी से आप अपने लिवर को स्वस्थ रख सकते हैं। यहां जानिए 5 ऐसे फूड्स के बारे में जो लिवर की सफाई से लेकर सूजन कम करने तक में बेहद कारगर होते हैं।

3 min read
May 07, 2025
Food For Fatty Liver

Food For Fatty Liver: आजकल फैटी लिवर (Fatty Liver) की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह है बदलती लाइफस्टाइल और गलत खान-पान। ज्यादा तला-भुना खाना, बाहर का जंक फूड, लंबे समय तक बैठकर काम करना और तनाव। ये सब लिवर को नुकसान पहुंचाते हैं।

अगर समय रहते इसका ध्यान न रखा जाए तो यह गंभीर बीमारियों की वजह बन सकता है जैसे लिवर सिरोसिस या लिवर फेलियर। अच्छी बात ये है कि आप अपनी रोजमर्रा की डाइट में कुछ हेल्दी चीजें शामिल करके लिवर को ठीक रख सकते हैं और फैटी लिवर की दिक्कत को कम कर सकते हैं।

1. बीटरूट और गाजर

Beetroot for fatty liver

बीटरूट यानी चुकंदर और गाजर लिवर के लिए बहुत असरदार माने जाते हैं। बीटरूट में बीटालाइन्स नामक तत्व होता है जो लिवर को डिटॉक्स करता है और टॉक्सिन बाहर निकालने में मदद करता है। वहीं गाजर में मौजूद बीटा-कैरोटीन और फाइबर लिवर की सफाई करते हैं और फैट जमा होने से रोकते हैं। आप रोज सुबह एक गिलास चुकंदर और गाजर का जूस पी सकते हैं या इन्हें सलाद के रूप में खा सकते हैं।

2. एवोकाडो और ऑलिव ऑयल

लिवर को स्वस्थ रखने के लिए सही तरह के फैट की जरूरत होती है। एवोकाडो न सिर्फ हेल्दी फैट्स से भरपूर है बल्कि इसमें ग्लूटाथायोन नामक एंटीऑक्सीडेंट भी होता है, जो लिवर की सूजन को कम करता है और डैमेज सेल्स की मरम्मत करता है। वहीं ऑलिव ऑयल मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स का अच्छा स्रोत है जो लिवर में चर्बी जमा होने की प्रक्रिया को धीमा करता है। आप एवोकाडो को स्मूदी या टोस्ट में खा सकते हैं और ऑलिव ऑयल को सलाद ड्रेसिंग या खाना पकाने में सीमित मात्रा में इस्तेमाल करें।

3. लहसुन और प्याज

लहसुन में सल्फर कंपाउंड्स होते हैं जो लिवर एंजाइम्स को एक्टिव करते हैं और शरीर से विषैले तत्व बाहर निकालते हैं। इसके अलावा लहसुन में सेलेनियम भी पाया जाता है, जो लिवर को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है। वहीं प्याज में क्वेरसेटिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो सूजन को कम करने और लिवर को नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। कोशिश करें कि रोजाना अपने खाने में कच्चा लहसुन या प्याज की कुछ मात्रा जरूर शामिल करें।

4. ब्लूबेरी और अंगूर जैसे फल

ब्लूबेरी और अंगूर दोनों में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो लिवर सेल्स को डैमेज से बचाते हैं और सूजन को घटाते हैं। अंगूर में विशेष रूप से रेस्वेराट्रोल नामक तत्व होता है जो फैटी लिवर को कम करने में मदद करता है। ये फल लिवर की कार्यक्षमता बढ़ाते हैं और इसे एक्टिव बनाए रखते हैं। आप इन्हें नाश्ते में या दोपहर के स्नैक्स के रूप में ले सकते हैं।

5. कॉफी और तुलसी की पत्तियां

कई स्टडीज में यह बात सामने आई है कि सीमित मात्रा में ब्लैक कॉफी पीना लिवर के लिए फायदेमंद हो सकता है। इसमें मौजूद कैफीन लिवर एंजाइम्स को एक्टिव करता है और लिवर फाइब्रोसिस के खतरे को घटाता है। वहीं तुलसी की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल और डिटॉक्स गुण होते हैं जो लिवर की सफाई करते हैं और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं। दिन की शुरुआत तुलसी के कुछ पत्तों के साथ करें और एक कप शुगर-फ्री ब्लैक कॉफी दोपहर में पी सकते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर