John Abraham Net worth: जॉन अब्राहम सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि एक विजनरी इन्वेस्टर, फिटनेस एंथुजियास्ट और बिजनेस स्ट्रैटेजिस्ट हैं। वह लोगों के बीच सिर्फ कैमरे के सामने की मेहनत से नहीं, बल्कि कैमरे के पीछे उनकी लाइफस्टाइल को जानकर भी प्रेरणादायक बने हुए हैं। आइए आज जानते हैं आल-राउंडर जॉन अब्राहम की नेट वर्थ और बिजनेस से जुड़ी कुछ बातें।
John Abraham Net worth: बॉलीवुड में जहां सितारे अक्सर अपनी ग्लैमर भरी जिंदगी को सोशल मीडिया पर खुलकर दिखाते हैं, वहीं जॉन अब्राहम ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखा। 'द डिप्लोमैट' जैसी दमदार फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाले जॉन अब्राहम न सिर्फ एक सफल एक्टर हैं, बल्कि एक इन्वेस्टर, बिजनेसमैन और फिटनेस आइकॉन भी हैं। वे एक्टिंग की कमाई पर निर्भर नहीं रहते, बल्कि उन्होंने अपने पैसों को प्रॉपर्टी, बिजनेस वेंचर्स और फिटनेस ब्रांड्स में निवेश करके एक मजबूत फाइनेंशियल साम्राज्य खड़ा किया है। आज उनकी कुल संपत्ति करीब ₹251 करोड़ तक पहुंच चुकी है। आइए, जानते हैं कि कैसे जॉन ने फिल्मों के परे भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
फिल्मों, प्रॉपर्टी, बिजनेस और ब्रांड इन्वेस्टमेंट्स से जॉन अब्राहम की कुल संपत्ति ₹251 करोड़ तक पहुंच चुकी है। वे उन चुनिंदा बॉलीवुड सितारों में से हैं जो कम बोलते हैं, लेकिन अपने फैसलों से बहुत कुछ कह जाते हैं।
जॉन अब्राहम ने हेल्दी आइसक्रीम ब्रांड NOTO में इन्वेस्ट किया है, जो लो-कैलोरी आइसक्रीम के लिए जाना जाता है।2024 में उन्होंने Subko CoffeeRoasters में भी निवेश किया। यह ब्रांड अब इंडिया में प्रीमियम कॉफी और कोको के लिए प्रसिद्ध हो चुका है।
जॉन अब्राहम का मुख्य निवास स्थान मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा वेस्ट में है, जो कि एक डुप्लेक्स पेंटहाउस है। इसे उनके भाई और आर्किटेक्ट एलन अब्राहम ने डिजाइन किया है। 7वें और 8वें फ्लोर पर बने इस घर को "विला इन द स्काई" नाम दिया गया है और इसे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्चरल डिजाइन द्वारा ‘बेस्ट होम’ का खिताब भी मिल चुका है।
जॉन अब्राहम का घर बहुत खूबसूरत और खास है। इसकी सबसे बड़ी खासियत हैं फ्लोर-टू-सीलिंग ग्लास वॉल्स, जो सीधे अरब सागर का नजारा देती हैं। वुडन डेक पर खड़े होकर ऐसा लगता है जैसे आप किसी बीच रिजॉर्ट में हों। ठंडी हवा और समंदर की लहरें सुकून देती हैं। जॉन ने अपने घर के ऊपरी फ्लोर पर एक प्राइवेट जिम बनाई है। यहां फिटनेस के लिए सभी आधुनिक मशीनें हैं। इसके अलावा घर में एक ग्रीन टेरेस गार्डन भी है, जहां से ताजी हवा मिलती है और मन शांत रहता है।
बांद्रा के अलावा जॉन ने मुंबई के हाई-एंड इलाके खार में Linking Road पर एक शानदार बंगला भी खरीदा है। यह बंगला करीब 5,416 स्क्वायर फीट का है और इसके साथ लगी जमीन भी उन्होंने खरीदी, जो लगभग 7,722 स्क्वायर फीट में फैली हुई है। इस डील की कुल कीमत लगभग ₹70.83 करोड़ रही।
2025 में जॉन ने मुंबई की Sea Glimpse Co-operative Housing Society में मौजूद तीन लग्जरी अपार्टमेंट्स को 5 साल की लीज़ पर दे दिया। इससे उन्हें हर महीने करीब ₹6.30 लाख और सालाना ₹4.3 करोड़ की कमाई हो रही है। रेंट में हर साल 8% की बढ़ोतरी भी तय है।
जॉन अब्राहम सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी रियल एस्टेट में निवेश कर चुके हैं।
लॉस एंजेलेस के Bel Air इलाके में उनका एक लग्जरी अपार्टमेंट है वही इलाका जहां Jennifer Aniston और Angelina Jolie जैसे हॉलीवुड सितारे रहते हैं।लंदन के सेंट्रल एरिया में भी उनकी एक प्रॉपर्टी है, जो उनके प्रोडक्शन हाउस के इंटरनेशनल ऑफिस के तौर पर इस्तेमाल होती है।
जॉन NorthEast United FC के को-ओनर हैं, जो Indian Super League (ISL) में हिस्सा लेती है। इस टीम की को-ओनर जया बच्चन हैं और चेयरपर्सन हैं जॉन की पत्नी प्रिया रनचाल। यह क्लब भारत के आठ नॉर्थईस्ट राज्यों का प्रतिनिधित्व करता है।
जॉन की बाइक और रेसिंग के प्रति दीवानगी किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने हाल ही में Goa Aces by JA Racing नामक रेसिंग टीम खरीदी, जो 2024 में इंडियन रेसिंग फेस्टिवल में शामिल हुई।
जॉन के पास कई लग्जरी गाड़ियां और सुपरबाइक्स का कलेक्शन है, जिसमें शामिल हैं।
Lamborghini Gallardo
Nissan GT-R Black Edition
Porsche Cayenne Turbo
Audi Q7 And Q3
BMW S1000 RR
जॉन ने अपने फिटनेस पैशन को बिजनेस में बदला और JA Fitness नाम से अपनी जिम चेन शुरू की। इन जिम्स में अफॉर्डेबल लेकिन हाई-क्वालिटी फिटनेस फैसिलिटीज दी जाती हैं।
अगर आप इस तरह के सेलेब के लाइफ से जुड़ी बातों को पढ़ना चाहते हैं तो पत्रिका के लाइफस्टाइल न्यूज (Lifestyle News) सेक्शन की खबरों को पढ़िए। यहां पर आपको इस सेक्शन की रोचक खबरें मिलेंगी।