लाइफस्टाइल

Modern Dating: डेटिंग में ‘Princess Treatment’ का चलन, जानें क्या है ये नया ट्रेंड?

Princess Treatment Trend: आज की मॉर्डन डेटिंग में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्रेंड को ‘Princess Treatment’ नाम दिया गया है। सोशल मीडिया से लेकर रियल जिंदगी में भी लड़कियां सिर्फ प्रिंसेस ट्रीटमेंट देने वाले लड़कों की तलाश में हैं।

less than 1 minute read
Sep 05, 2025
Princess Treatment डेटिंग ट्रेंड। (Image Source: ChatGPT)

Princess Treatment In Dating: आजकल के जमाने में तरह-तकह के डेटिंग ट्रेंड्स के बारे में सुनने को मिलता है। आजकल की जरनेशन ने प्यार के अलग ही मायने बना लिए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया से लेकर हर जगह नए ट्रेंड का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ये क्रेज लड़कियों के बीच कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। इस ट्रेंड का नाम है प्रिंसेस ट्रीटमेंट। इस ट्रेंड में लड़कियां चहती हैं, कि लड़के उनके साथ राजकुमारी की तरह व्यवहार करें। आइए इस ट्रेंड के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें

Sledging Dating Trend: सर्दियों में अकेलेपन से डर? जानिए क्यों Gen Z कर रहे हैं ‘Sledging’ डेटिंग

प्रिंसेस ट्रीटमेंट का मतलब क्या है? (Meaning Of Princess Treatment)

किसी लड़की को ऐसा ट्रीट करना जैसे वो एक राजकुमारी हो। यानी की उस लड़की को लड़का पूरी रिस्पेक्ट, केयर, गिफ्ट्स, सरप्राइज, दे और साथ ही उसका ध्यान रखे और भरपूर प्यार करे।

प्रिंसेस ट्रीटमेंट के जेस्चर (Princess Treatment Gestures)

  • दरवाजा खोलना
  • स्पेशल डेट प्लान करना
  • गिफ्ट देना
  • टाइम पर कॉल/मैसेज करना
  • इमोशनल सपोर्ट देना
  • लड़की की राय को अहमियत देना

क्यों हो रहा ये ट्रेंड वायरल

TikTok, Instagram Reels और Pinterest पर यह ट्रेंड तेजी से पॉपुलर हो रहा है। लड़कियां वीडियो में बताते हुए नजर आती हैं कि उन्हें कैसे ‘Princess Treatment’ चाहिए।

क्या ये डिमांड है गलत? (Is This Demand Wrong)

एक तरफ जहां Princess Treatment पसंद किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ इसकी आलोचना भी हो रही है। कुछ लोग इसे gender-biased और unrealistic मानते हैं। उनका कहना है कि रिलेशनशिप में दोनों का योगदान बराबर होना चाहिए।

ये भी पढ़ें

Coffee Effects On Body: क्या कॉफी कर रही प्रोडक्टिविटी को बूस्ट? या हो रहा शरीर को नुकसान

Also Read
View All

अगली खबर