Valentine Day Shayari: 14 फरवरी प्यार का वह खास दिन है जिसका कपल्स बेसब्री से इंतजार करते हैं। तो, अपने खास को हैप्पी वैलेंटाइन डे मैसेज के बजाय इन खूबसूरत शायरियों के साथ वैलेंटाइन डे पर अपनी मोहब्बत का इज़हार करें।
Valentine Day Shayari: प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन डे एक बेहद खास अवसर होता है, जब वो एक-दूसरे से मोहब्बत का इज़हार करते हैं। यह प्यार से भरा दिन वैलेंटाइन वीक के अंत में आता है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होती है, जब रोज डे मनाया जाता है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे आता है, और इस दिन को प्रेमी जोड़े खास बनाने के लिए कई तरह की तैयारियां करते हैं, ताकि वे अपने प्यार का इजहार कर सकें। ऐसे तो "I Love You" सब कहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी अपने दिल की बात शायरी के जरिए अपने वैलेंटाइन से कही है? इस वैलेंटाइन डे पर, अपने खास को सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि दिल से निकली शायरी के साथ अपनी मोहब्बत का इजहार करें।
कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है।
अरमान कितने भी हों, आरजू तुम ही हो,
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उसमें तुम ही हो।
Happy Valentine Day!
तुम्हारे साथ रहते-रहते, तुम्हारी चाहत सी हो गई है
तुमसे एक दिन न मिलो, तो बेचैनी सी लगती है।
दोस्ती निभाते-निभाते, तुमसे मोहब्बत सी हो गई है
बात करते करते, तुम्हारी आदत सी हो गई है।
अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ !
हैप्पी वैलेंटाइन डे
कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
कभी हंसाता है ये प्यार
कभी रुलाता है ये प्यार
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार
चाहो या न चाहो पर आपके होने पर
अहसास दिलाता है यह प्यार।