लाइफस्टाइल

Valentine Day Shayari: ‘I Love You’ तो सब कहते हैं, आप अपने वैलेंटाइन को शायरी से कहिए दिल की बात

Valentine Day Shayari: 14 फरवरी प्यार का वह खास दिन है जिसका कपल्स बेसब्री से इंतजार करते हैं। तो, अपने खास को हैप्पी वैलेंटाइन डे मैसेज के बजाय इन खूबसूरत शायरियों के साथ वैलेंटाइन डे पर अपनी मोहब्बत का इज़हार करें।

3 min read
Feb 13, 2025
Happy valentine day 2025

Valentine Day Shayari: प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन डे एक बेहद खास अवसर होता है, जब वो एक-दूसरे से मोहब्बत का इज़हार करते हैं। यह प्यार से भरा दिन वैलेंटाइन वीक के अंत में आता है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होती है, जब रोज डे मनाया जाता है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे आता है, और इस दिन को प्रेमी जोड़े खास बनाने के लिए कई तरह की तैयारियां करते हैं, ताकि वे अपने प्यार का इजहार कर सकें। ऐसे तो "I Love You" सब कहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी अपने दिल की बात शायरी के जरिए अपने वैलेंटाइन से कही है? इस वैलेंटाइन डे पर, अपने खास को सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि दिल से निकली शायरी के साथ अपनी मोहब्बत का इजहार करें।

ये भी पढ़ें

Prem Par Dohe: प्रेम पर लिखे ये दोहे हैं खास, इस Valentine चाहने वालों को भेजिए Love मैसेज

Valentine Day Shayari| वैलेंटाइन डे 2025

February month of love

कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है।

Valentine Day Shayari

Valentine week

अरमान कितने भी हों, आरजू तुम ही हो,

गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,

ख्वाब कोई भी हो, उसमें तुम ही हो।

Happy Valentine Day!

वैलेंटाइन शायरी 2025

Happy Valentine's Day

तुम्हारे साथ रहते-रहते, तुम्हारी चाहत सी हो गई है

तुमसे एक दिन न मिलो, तो बेचैनी सी लगती है।

दोस्ती निभाते-निभाते, तुमसे मोहब्बत सी हो गई है

बात करते करते, तुम्हारी आदत सी हो गई है।

Valentine's Day Shayari | वैलेंटाइन शायरी 2025

Happy Valentine Day Shayari 2025

अच्छा लगता हैं तेरा नाम

मेरे नाम के साथ जैसे

कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो

किसी हसीन शाम के साथ !

हैप्पी वैलेंटाइन डे

Valentine's Day Shayari

Happy Valentine Day message 2025

कुछ सोचता हूं तो तेरा ख्याल आ जाता है

कुछ बोलता हूं तो तेरा नाम आ जाता है

कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को

तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।

Happy Valentine Day

Couple valentine day message

 कभी हंसाता है ये प्यार

कभी रुलाता है ये प्यार 

हर पल की याद दिलाता है ये प्यार

चाहो या न चाहो पर आपके होने पर

अहसास दिलाता है यह प्यार।

ये भी पढ़ें

Valentine Day 2025: सिंगल होने का मजा लें, वैलेंटाइन डे 2025 को ऐसे बनाएं खास

Also Read
View All

अगली खबर