5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Valentine Day पर बनाएं इन एक्ट्रेस की तरह हेयरस्टाइल, आपके लुक पर फिदा हो जाएगा पार्टनर

Valentine Day: इस वैलेंटाइन डे पर अपने बालों को स्टाइलिश तरीके से सेट कर आप अपने पार्टनर को इम्प्रेस कर सकती हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

Feb 13, 2025

Valentine Day

Valentine Day

Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे पर हर लड़की चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत दिखे। कपड़ों से लेकर मेकअप तक सबकुछ परफेक्ट हो, लेकिन हेयरस्टाइल भी उतना ही जरूरी होता है। अगर आप सोच रही हैं कि इस खास दिन पर अपने बालों को कैसे सेट करें तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन लेना बेस्ट रहेगा। आइए जानते हैं, इन खूबसूरत एक्ट्रेस के हेयरस्टाइल लुक के बारे में जिसे कैरी कर आप इस वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के खास मौके पर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

सारा अली खान का वेवी हेयर लुक

अगर आपको नैचुरल और सॉफ्ट लुक पसंद है तो सारा अली खान का वेवी हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। यह हेयर स्टाइल हल्की वेव्स बालों को वॉल्यूम देती हैं और चेहरे की खूबसूरती बढ़ाती हैं। इसे बनाने के लिए आप अपने बालों में मूस या हल्का स्प्रे लगाएं और फिर हेयर कर्लर से हल्की वेव्स बनाएं। इस लुक को पूरा करने के लिए बीच से मांग निकालें और हल्का हेयर स्प्रे कर लें, जिससे यह लंबे समय तक सेट रहे।

आलिया भट्ट का क्लासिक पोनीटेल लुक

अगर आप सिंपल लेकिन एलिगेंट दिखना चाहती हैं तो आलिया भट्ट की हाई पोनीटेल परफेक्ट रहेगी। इसे बनाने के लिए बालों को अच्छे से ब्रश करें और ऊंचा करके बांध लें। यह हेयर स्टाइल वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ बेहद खूबसूरत लगता हैं।

यह भी पढ़ें: अपने फूडी पार्टनर को इस Valentine Day जयपुर की इन डिशेज को जरूर खिलाएं, पेट भरेगा, प्यार भी बढ़ेगा

सोनम कपूर का बन लुक

अगर आप वैलेंटाइन डेट पर ग्रेसफुल और क्लासी दिखना चाहती हैं तो सोनम कपूर का स्लीक बन ट्राई कर सकती है। यह हेयरस्टाइल एथनिक और वेस्टर्न दोनों लुक पर जंचता है। इसे बनाने के लिए आप बालों को अच्छे से कंघी करें और लो बन बना लें। अगर आप चाहें तो इसे थोड़ा स्टाइलिश बनाने के लिए साइड से कुछ स्ट्रैंड्स निकाल सकती हैं। इसे और खूबसूरत बनाने के लिए आप हल्की जूलरी और बिंदी के साथ पेयर कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Valentine Look: Valentine Day पर Palak Tiwari के इन आउटफिट से पाएं परफेक्ट लुक

दीपिका पादुकोण का स्लीक स्ट्रेट हेयर लुक

वैलेंटाइन के खास मौके पर अगर आप एक बोल्ड और गॉर्जियस लुक चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण का स्लीक स्ट्रेट हेयरस्टाइल बेस्ट रहेगा। इसे बनाने के लिए पहले बालों को अच्छे से सीधा करें और फिर हेयर सीरम लगाएं, जिससे बाल चमकदार और स्मूद दिखें। बीच से मांग निकालें या फिर बैककॉम्बिंग करके बालों को खुला छोड़ दें। यह लुक खासकर गाउन या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ परफेक्ट लगेगा।