
Valentine Day
Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे पर हर लड़की चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत दिखे। कपड़ों से लेकर मेकअप तक सबकुछ परफेक्ट हो, लेकिन हेयरस्टाइल भी उतना ही जरूरी होता है। अगर आप सोच रही हैं कि इस खास दिन पर अपने बालों को कैसे सेट करें तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन लेना बेस्ट रहेगा। आइए जानते हैं, इन खूबसूरत एक्ट्रेस के हेयरस्टाइल लुक के बारे में जिसे कैरी कर आप इस वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के खास मौके पर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
अगर आपको नैचुरल और सॉफ्ट लुक पसंद है तो सारा अली खान का वेवी हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। यह हेयर स्टाइल हल्की वेव्स बालों को वॉल्यूम देती हैं और चेहरे की खूबसूरती बढ़ाती हैं। इसे बनाने के लिए आप अपने बालों में मूस या हल्का स्प्रे लगाएं और फिर हेयर कर्लर से हल्की वेव्स बनाएं। इस लुक को पूरा करने के लिए बीच से मांग निकालें और हल्का हेयर स्प्रे कर लें, जिससे यह लंबे समय तक सेट रहे।
अगर आप सिंपल लेकिन एलिगेंट दिखना चाहती हैं तो आलिया भट्ट की हाई पोनीटेल परफेक्ट रहेगी। इसे बनाने के लिए बालों को अच्छे से ब्रश करें और ऊंचा करके बांध लें। यह हेयर स्टाइल वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ बेहद खूबसूरत लगता हैं।
अगर आप वैलेंटाइन डेट पर ग्रेसफुल और क्लासी दिखना चाहती हैं तो सोनम कपूर का स्लीक बन ट्राई कर सकती है। यह हेयरस्टाइल एथनिक और वेस्टर्न दोनों लुक पर जंचता है। इसे बनाने के लिए आप बालों को अच्छे से कंघी करें और लो बन बना लें। अगर आप चाहें तो इसे थोड़ा स्टाइलिश बनाने के लिए साइड से कुछ स्ट्रैंड्स निकाल सकती हैं। इसे और खूबसूरत बनाने के लिए आप हल्की जूलरी और बिंदी के साथ पेयर कर सकती है।
वैलेंटाइन के खास मौके पर अगर आप एक बोल्ड और गॉर्जियस लुक चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण का स्लीक स्ट्रेट हेयरस्टाइल बेस्ट रहेगा। इसे बनाने के लिए पहले बालों को अच्छे से सीधा करें और फिर हेयर सीरम लगाएं, जिससे बाल चमकदार और स्मूद दिखें। बीच से मांग निकालें या फिर बैककॉम्बिंग करके बालों को खुला छोड़ दें। यह लुक खासकर गाउन या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ परफेक्ट लगेगा।
Published on:
13 Feb 2025 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
