लखनऊ

UPSSSC: मुख्य सेविका भर्ती के लिए 8337 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट, डॉक्यूमेन्ट वेरिफिकेशन की डेट आई सामने

उत्तर प्रदेश बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका के 2567 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेन्ट वेरिफिकेशन 17 दिसंबर से 13 फरवरी के बीच किया जाएगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

less than 1 minute read
Dec 05, 2024

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि यह प्रक्रिया लखनऊ स्थित आयोग कार्यालय में दो पालियों में संपन्न होगी। आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए डॉक्यूमेन्ट वेरिफिकेशन लेटर जारी करने का निर्देश दिया है जिसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज, आरक्षण व आयु में छूट के प्रमाण पत्र, और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाने होंगे।

अभ्यर्थियों के लिए खास सूचना

हाईकोर्ट के निर्देश के बाद 2693 पदों में से 126 पदों को खाली रखते हुए 2567 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। किसी कारणवश यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि पर डॉक्यूमेन्ट वेरिफिकेशन में उपस्थित नहीं हो पाता तो उसे 13 फरवरी की दूसरी पाली में एक और अवसर दिया जाएगा। इसके बाद अनुपस्थित अभ्यर्थियों को कोई मौका नहीं मिलेगा।

आपको बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया लंबे समय से अटकी हुई थी लेकिन अब हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार तेजी से पूरी की जा रही है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय पर दस्तावेज लेकर पहुंचे और प्रक्रिया में भाग लें।

Updated on:
05 Dec 2024 09:43 pm
Published on:
05 Dec 2024 09:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर