Health Alert: लखनऊ में नीलकंठ स्वीट्स की मिठाई खाने के बाद एडीजे मंजुला सरकार की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनके द्वारा मिठाई के मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। खराब गुणवत्ता की मिठाई बेचने का यह मामला अब जांच के दायरे में है।
लखनऊ के गोमतीनगर स्थित नीलकंठ मिठाई की दुकान पर खराब गुणवत्ता की मिठाई बेचने का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला तब सामने आया जब लखनऊ जिला न्यायालय में तैनात एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज (एडीजे) मंजुला सरकार ने वहां से खरीदी गई मिठाई खाने के बाद अपनी और अपने परिवार की तबीयत खराब होने की शिकायत दर्ज कराई।
मंजुला सरकार ने 31 जुलाई को गोमतीनगर के विजय खंड स्थित नीलकंठ स्वीट्स की दुकान से 250 ग्राम बूंदी के लड्डू, अंदरसा, समोसे, और पानी के बताशे खरीदे थे। घर पहुंचने के बाद, उन्होंने, उनकी बहन, और उनकी नौकरानी ने बूंदी के लड्डू खाए, जिसके कुछ समय बाद ही सभी को पेट में दर्द और अस्वस्थता महसूस होने लगी।
नीलकंठ स्वीट्स पर खराब मिठाई बेचने का आरोप, एडीजे मंजुला सरकार की तबीयत बिगड़ी
अगले दिन एडीजे जब न्यायालय पहुंची, तो उन्हें चक्कर आने और नशा जैसा महसूस हुआ। 3 अगस्त को उनकी हालत और बिगड़ गई, जिससे लंच के बाद वह अपने विश्राम कक्ष में अचानक बेहोश हो गईं। उन्हें तत्काल गोमतीनगर विस्तार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें गैस्ट्रोएंटेरिक इंफेक्शन हो गया है। इस इलाज में 62 हजार रुपये खर्च हुए।
इस घटना के बाद एडीजे मंजुला सरकार की तहरीर पर नीलकंठ मिठाई के मालिक वीरेन्द्र कुमार गुप्ता और उनके कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।