
Lucknow Division Heavy Rain
Heavy Rain Alert: लखनऊ मंडल में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने 15 अगस्त से 18 अगस्त तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान क्षेत्र में झमाझम बारिश होने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में लखनऊ समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इससे निचले इलाकों में जलभराव और यातायात में रुकावटें आ सकती हैं।
लखनऊ मंडल के निवासियों को सलाह दी गई है कि वे इस दौरान घरों में रहें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। विशेष रूप से किसानों को अपने फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय करने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए हैं।
बिजली कटौती और पेड़ गिरने जैसी घटनाओं की आशंका को देखते हुए संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। जनता को भी किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
संबंधित विषय:
Published on:
14 Aug 2024 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
