लखनऊ

UPSC टॉपर्स लिस्ट में महिलाओं की संख्या ज्यादा होने पर चंद्र शेखर आजाद ‘रावण’ ने कही ये बात  

Chandra Shekhar Azad Ravan on UPSC Result: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से लोकसभा सांसद चंद्र शेखर आजाद ‘रावण’ ने यूपीएससी में सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है। आइए बताते हैं चंद्र शेखर आजाद ‘रावण’ ने क्या कहा ? 

less than 1 minute read
Apr 23, 2025
Chandra Shekhar Azad Ravan

Chandra Shekhar Azad Ravan on UPSC 2024 Final Result: उत्तर प्रदेश के नगीना से लोकसभा सांसद, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक चंद्र शेखर आजाद ‘रावण’ ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2024) के सिविल सेवा परीक्षा (CSE) में सफल अभ्यर्थियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर बधाई दी है।

चंद्र शेखर आजाद ‘रावण’ ने दी शुभकामनाएं  

नगीना से लोकसभा सांसद चंद्र शेखर आजाद ‘रावण’ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा - 2024 में सफल सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं।

महिलाओं की संख्या पर कही ये बात 

चंद्र शेखर आजाद ‘रावण’ ने आगे लिखा कि विशेषकर, इस वर्ष के टॉप-5 में टॉपर शक्ति दुबे सहित तीन महिलाओं का स्थान प्राप्त करना न केवल गर्व की बात है, बल्कि क्रान्तिज्योति माता सावित्रीबाई फूले के उस कदम का परिणाम है, जब उन्होंने भारत में बालिकाओं के लिए पहला विद्यालय खोला था।

भीमराव आंबेडकर का  जिक्र 

यह अवसर संविधान निर्माता, शोषितों के मुक्तिदाता,नारी उद्धारक,आधुनिक भारत के शिल्पकार परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के उस महान संविधान की जीवंत अभिव्यक्ति है, जिसमें उन्होंने लिंग, जाति, धर्म के हर भेदभाव को समाप्त कर एक समतामूलक राष्ट्र की नींव रखी।

Also Read
View All

अगली खबर