लखनऊ

IT College Admission 2025: IT कॉलेज लखनऊ में UG और PG प्रवेश शुरू, जानें अंतिम तारीख, कॉलेज में इस बार मिलेगा कंप्लीट पैकेज

IT College Lucknow: लखनऊ के प्रतिष्ठित Isabella Thoburn Degree College में सत्र 2025-26 के लिए अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्राएँ 20 जून तक ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। प्रवेश परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी।

3 min read
Jun 03, 2025
फोटो सोर्स: Google: Admission IsabellaThoburnCollege

Admission IT College Lucknow: राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित महिला महाविद्यालय Isabella Thoburn (IT) डिग्री कॉलेज ने सत्र 2025-26 के लिए अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। कॉलेज प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इच्छुक छात्राएं ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकती हैं।

UG पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है, जबकि पीजी प्रवेश हेतु प्रक्रिया लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा परिणाम घोषित किए जाने के पश्चात तय की जाएगी। इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया में पहले से कई बदलाव और सुविधाएँ जोड़ी गई हैं, जिससे अधिक छात्राएँ लाभान्वित हो सकें।

महिला शिक्षा में 150 वर्षों की प्रतिष्ठा

Isabella Thoburn College की स्थापना 1870 में हुई थी और यह उत्तर भारत के सबसे पुराने महिला महाविद्यालयों में से एक है। उच्च गुणवत्ता की शिक्षा, अनुशासन, और सम्पूर्ण विकास के लिए यह कॉलेज हमेशा से ही छात्राओं के बीच लोकप्रिय रहा है। कॉलेज न केवल पढ़ाई बल्कि सह-पाठयक्रम गतिविधियों, नेतृत्व विकास और करियर काउंसलिंग के लिए भी जाना जाता है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध

कॉलेज प्रशासन ने बताया कि छात्राएँ कॉलेज की वेबसाइट www.itcollege.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकती हैं। वहीं, जो छात्राएं ऑफ लाइन आवेदन करना चाहती हैं, वे कॉलेज के प्रशासनिक कार्यालय से फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं। आवेदन फॉर्म शुल्क ₹900 रखा गया है, जिसे ऑनलाइन माध्यम या कॉलेज कार्यालय में जमा किया जा सकता है।

प्रवेश परीक्षा अनिवार्य

UG और PG दोनों कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा अनिवार्य है, जो जून के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। मेरिट सूची परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी, और उसी के अनुसार प्रवेश प्रदान किया जाएगा।

पाठ्यक्रम और उपलब्ध सीटें

स्नातक (UG) पाठ्यक्रम

पाठ्यक्रमनियमित सीटेंस्ववित्तपोषित सीटें
बी.ए.380200
बी.एससी.260280
बी.कॉम.----320
बी.एड.50----
बी.एल.आई.एससी.40----

स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रम
पाठ्यक्रमनियमित सीटेंस्ववित्तपोषित सीटें
एम.ए.290160
एम.एससी.----------

कॉलेज की सुविधाएं और माहौल

IT कॉलेज एक पूर्णतः महिला कॉलेज है, जहाँ छात्राओं की सुरक्षा, शिक्षा, और समग्र विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। यहाँ निम्नलिखित प्रमुख सुविधाएँ उपलब्ध हैं:

  • पुस्तकालय एवं ई-लाइब्रेरी: हज़ारों पुस्तकों एवं जर्नल्स से सुसज्जित।
  • कंप्यूटर लैब्स और स्मार्ट क्लासरूम्स।
  • एनसीसी की वायु और नौसेना इकाइयाँ।
  • प्रशिक्षित स्टाफ के साथ करियर काउंसलिंग सेंटर।
  • 400 छात्राओं की क्षमता वाला सुरक्षित और सुव्यवस्थित छात्रावास।

कॉलेज में छात्राओं को एक ऐसा माहौल देने की कोशिश की जाती है जहाँ वे न केवल शैक्षणिक रूप से सशक्त हों, बल्कि आत्मनिर्भर भी बनें।

प्रशासन का बयान

कॉलेज के एडमिशन कमेटी के चेयरपर्सन हरिओम द्विवेदी ने बताया, “हमारा लक्ष्य है कि छात्राओं को उच्चतम शैक्षणिक गुणवत्ता और करियर निर्माण के लिए एक समर्पित मंच मिले। इस वर्ष पाठ्यक्रमों की विविधता और संसाधनों को और बेहतर किया गया है, जिससे छात्राओं को वैश्विक मानकों पर प्रतिस्पर्धा करने लायक बनाया जा सके।”

क्या कहती हैं छात्राएँ

साक्षात्कार के दौरान कॉलेज की पूर्व छात्रा कृतिका शर्मा ने बताया, “IT कॉलेज ने मुझे न केवल मेरी पढ़ाई में मदद की, बल्कि मेरी लीडरशिप स्किल्स को भी विकसित किया। यहाँ की फैकल्टी हमेशा छात्राओं के हित में कार्य करती है।”

नवीन प्रवेश नीति में बदलाव

इस वर्ष कॉलेज प्रशासन ने UG और PG दोनों स्तर पर कोर्सों को स्ववित्तपोषित मोड में भी उपलब्ध कराया है, जिससे ज्यादा सीटों पर छात्राओं को प्रवेश मिल सकेगा। इसके अलावा B.Com कोर्स अब सेल्फ-फाइनेंस मोड में उपलब्ध है, जो पहले नहीं था।

संपर्क जानकारी

  • वेबसाइट: www.itcollege.ac.in
  • कॉलेज कार्यालय: Isabella Thoburn Degree College, फैजाबाद रोड, लखनऊ
  • फोन नंबर: (0522) XXXX-XXXX
  • ईमेल: admission@itcollege.ac.in
Also Read
View All

अगली खबर