लखनऊ

Uttar Pradesh News: शख्स की ‘अंतिम मसाज’! मालिश वाले ने इतनी जोर का दिया झटका की गिरते ही हो गई मौत

Uttar Pradesh News: अगर आप भी अपने शरीर की मालिश करवाते हैं तो अलर्ट हो जाएं। एक शख्स को पैरों की मसाज करवाना भारी पड़ गया। इस वजह से उसकी मौत हो गई। जानिए पूरा मामला क्या है?

2 min read
Aug 19, 2025
देसी इलाज से लखनऊ में शख्स की मौत। फोटो सोर्स-Ai

Uttar Pradesh News: लखनऊ के काकोरी इलाके में देसी इलाज के कारण एक शख्स की मौत हो गई। पैर की हड्डी टूटने के कारण शख्स पैरों पर मालिश करवा रहा था। इलाके के एक ग्रामीण ने 35 साल के शख्स को ठीक करने का दावा किया था।

ये भी पढ़ें

गन्ने के खेत में जबड़े से दबाते हुए शख्स को घसीटता ले गया बाघ; आधी खाई लाश के साथ दूर कटा मिला 1 पैर

आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

बताया जा रहा है कि मालिश के दौरान ग्रामीण ने शख्स के पैर को इस तरह खींचा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काकोरी के थाना प्रभारी सतीश चंद्र का मामले को लेकर कहना है कि सोमवार को भारतीय न्याय संहिता (गैर इरादतन हत्या) की धारा 106 के तहत आरोपी अभिषेक के खिलाफ FIR दर्ज की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मौत थक्का जमने के कारण हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सही कारण स्पष्ट होगा।

मालिश से पैर ठीक करने का दावा

बताया जा रहा है कि मृतक उमाशंकर का 9 दिन पहले एक एक्सीडेंट हुआ था और उनका हरदोई के ट्रॉमा सेंटर और एक निजी ऑर्थोपेडिक अस्पताल में इलाज चल रहा था। मृतक की पत्नी गीता की शिकायत के मुताबिक, उन्नाव के ऊंचागांव का एक स्थानीय ग्रामीण अभिषेक 16 अगस्त को उनके घर आया और बिना किसी डॉक्टर की मदद के उमाशंकर के इलाज करने की बात कही। FIR में कहा गया है, " अभिषेक ने दावा किया कि वह मालिश से पैर ठीक कर देगा और उमाशंकर को अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं होगी।

आरोपी हुआ मौके से फरार

16 अगस्त की रात लगभग 8 बजे अभिषेक ने कथित तौर पर उमाशंकर के घायल पैर की मालिश शुरू की और फिर उसे खींचा। मृतक के पत्नी गीता ने कहा, ''अभिषेक ने मेरे पति के पैर को इतनी जोर से खींचा कि मेरे पति गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।" घटना के तुरंत बाद आरोपी भाग गया। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि अभिषेक को बुलाने का सुझाव सुखराम नाम के एक ग्रामीण ने उमाशंकर को दिया था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

ये भी पढ़ें

ना आव देखा ना ताव दबंगों ने चढ़ा दी शख्स पर कार; घटना का लाइव CCTV फुटेज देखकर कांप जाएगी रूह

Published on:
19 Aug 2025 12:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर