लखनऊ

CM Yogi Janata Darbar: सीएम दरबार में गूंजी मासूम की आवाज़, कुछ ही मिनटों में मिला टॉप स्कूल में दाखिला

UP CM Fulfills Child Dream in Minutes: जनता दरबार में पहुंची एक मासूम बच्ची की गुहार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भावुक कर दिया। बच्ची की पढ़ाई की इच्छा सुनकर सीएम ने तत्काल मुरादाबाद डीएम को निर्देश दिए और चंद मिनटों में उसका नामांकन सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल जैसे प्रतिष्ठित विद्यालय में करा दिया।

3 min read
Jun 25, 2025
सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल ने दिखाई तत्परता फोटो सोर्स : Patrika

CM Yogi Janata Darbar CL Gupta School: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संवेदनशील और त्वरित निर्णय एक मासूम के भविष्य को नई दिशा देने वाला बन गया। मुरादाबाद से आई एक नन्ही बच्ची की गुहार ने जनता दरबार को भावुक कर दिया। बच्ची ने मुख्यमंत्री से अपने अच्छे स्कूल में दाखिले की मांग की और मुख्यमंत्री ने बिना विलंब किए जिलाधिकारी मुरादाबाद को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दे डाला। महज कुछ ही मिनटों में वह बच्ची मुरादाबाद के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक – सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में दाखिल हो गई। यह घटना न सिर्फ प्रशासनिक दक्षता और संवेदनशीलता का उदाहरण बनी, बल्कि यह साबित कर गई कि जब इच्छा शक्ति प्रबल हो और नेतृत्व संवेदनशील हो तो बड़ी से बड़ी समस्याएं भी चुटकियों में सुलझ सकती हैं।

जनता दरबार में पहुंची थी मासूम

लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में उस दिन हजारों फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। उन्हीं में एक मासूम बच्ची भी थी, जो अपनी पढ़ाई को लेकर चिंतित थी। उसके माता-पिता आर्थिक रूप से कमजोर थे और वह अच्छे स्कूल में पढ़ना चाहती थी, लेकिन संसाधनों की कमी उसके रास्ते की बड़ी बाधा बन चुकी थी। भीड़ में वह बच्ची अपनी मासूमियत के साथ मुख्यमंत्री से बोली – "मुझे अच्छे स्कूल में पढ़ना है, क्या आप मेरी मदद करेंगे?" यह वाक्य मुख्यमंत्री योगी को सीधे छू गया।

मुख्यमंत्री ने डीएम मुरादाबाद को दिए तत्काल निर्देश

मुख्यमंत्री ने बच्ची की फरियाद को गंभीरता से लिया और जनता दरबार में ही तत्काल जिलाधिकारी मुरादाबाद श्री अनुज कुमार सिंह को फोन कर इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने और बच्ची को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलवाने का निर्देश दिया। डीएम ने बिना देरी किए जिले के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों में से एक – सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल – से संपर्क किया और बच्ची का दाखिला निःशुल्क सुनिश्चित करवाया।

सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल ने दिखाई तत्परता

सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल, मुरादाबाद का एक प्रतिष्ठित निजी विद्यालय है जो अपनी गुणवत्ता, सुविधाओं और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों के लिए जाना जाता है। जैसे ही डीएम अनुज कुमार सिंह की ओर से बच्ची के दाखिले की सूचना स्कूल प्रशासन को दी गई, स्कूल प्रबंधन ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए बच्ची का बिना किसी प्रक्रिया में देरी के तत्काल प्रवेश सुनिश्चित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि समाज के ऐसे बच्चों को मुख्यधारा में लाना ही असली शिक्षा का उद्देश्य है और यदि सरकार, प्रशासन और शैक्षणिक संस्थान एक साथ खड़े हों तो कोई बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।

परिवार की आंखों में थे आंसू, लेकिन खुशी के

बच्ची के माता-पिता की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। वे दिन-रात मेहनत कर किसी तरह घर चलाते हैं। उन्हें यकीन नहीं था कि उनकी बेटी को इतने बड़े स्कूल में दाखिला मिल सकता है। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप और डीएम की त्वरित कार्यवाही से जब बच्ची का एडमिशन हुआ, तो मां-बाप की आंखें नम थीं , पर खुशी के आंसुओं से भरी हुईं। परिवार ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को सिर झुकाकर धन्यवाद कहा और बताया कि यह सिर्फ एक दाखिला नहीं है, बल्कि उनके सपनों को एक नई उड़ान मिली है।

प्रशासनिक मशीनरी की संवेदनशीलता बनी मिसाल

इस घटना ने यह साबित कर दिया कि जब प्रशासनिक मशीनरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ काम करे तो आम आदमी की तकलीफें सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं रहती, बल्कि समाधान धरातल पर उतरता है। डीएम मुरादाबाद अनुज कुमार सिंह की इस त्वरित प्रतिक्रिया और समर्पण की पूरे राज्य में सराहना हो रही है। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि बच्ची को सिर्फ प्रवेश ही नहीं बल्कि पढ़ाई में भी किसी प्रकार की बाधा न आए।

पढ़ेगा भारत, तभी तो बढ़ेगा भारत’ का सजीव उदाहरण

यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिक्षा पर विशेष बल देने की नीति की जीवंत मिसाल बन गई है। यह संदेश भी देती है कि अब सरकारी व्यवस्था सिर्फ फॉर्म भरवाने और वादे करने तक सीमित नहीं, बल्कि नतीजे देने तक प्रतिबद्ध है।

Also Read
View All

अगली खबर