UP Schools Get Tech Upgrade: सीएम योगी के विजन अनुसार बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों को स्मार्ट क्लास सेटअप से लैस करने की तैयारी शुरू।
UP Schools Get Tech Upgrade: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के कायाकल्प के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दृष्टिकोण के अनुसार, प्रदेश के विद्यालयों को स्मार्ट क्लास सेटअप से लैस किया जाएगा। इसके लिए एक टेक्निकल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (टीपीएमयू) का गठन किया जाएगा, जिसका कार्य उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएलसी) को सौंपा गया है।
उत्तर प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में आधुनिक तकनीक का समावेश करने के लिए एक व्यापक योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत, बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों को इंटरैक्टिव बोर्ड, डिस्प्ले और आधुनिक ऑडियो-विजुअल सेटअप से युक्त किया जाएगा। यह कदम न केवल शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाएगा बल्कि छात्रों के लिए एक बेहतर लर्निंग एक्सपीरियंस भी सुनिश्चित करेगा।
यूपीएलसी इस परियोजना के टेक्निकल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट का गठन करेगा। यह यूनिट बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर काम करेगी, ताकि स्मार्ट क्लास सेटअप की स्थापना समय पर और सही तरीके से की जा सके। यूनिट डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करेगी और परियोजना की प्रगति की निगरानी करेगी।
टीपीएमयू स्मार्ट क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की नियमित मॉनिटरिंग करेगी। इसके तहत, प्रोजेक्ट की प्रगति की रिपोर्ट तैयार की जाएगी, और सभी कार्य चरणबद्ध तरीके से किए जाएंगे। यूनिट डाटा एनालिटिक्स, रिसोर्स मैनेजमेंट, और स्टेकहोल्डर एंगेजमेंट जैसी प्रक्रियाओं पर भी ध्यान देगी।