लखनऊ

UPPSC Recruitment: 2 हजार से ज्यादा पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू! यहां देखें किस विभाग में कितने पद?

UPPSC ने अलग-अलग विभागों में 2158 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। आवेदन केवल OTR के माध्यम से होंगे। जानिए आखिरी तारीख कब है?

less than 1 minute read
Dec 22, 2025
UPPSC Recruitment: 2158 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू! फोटो सोर्स- पत्रिका न्यूज

UPPSC Recruitment: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सरकार के कई विभागों में भर्ती के लिए तैयारी पूरी कर ली है। UPPSC के जरिए कुल 2,158 पदों पर चयन किया जाएगा। इस भर्ती का विज्ञापन आज ( सोमवार, 22 दिसंबर) से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो गया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तानी पत्रकार को मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा की खरी-खरी; शेर के जरिए दिया करारा जवाब

आवेदन OTR के जरिए स्वीकार किया जाएगा

आयोग का कहना है कि आवेदन केवल वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR ) के जरिए स्वीकार किया जायेगा। बिना OTR के किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा। ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 22 जनवरी 2026 है। इसके बाद 29 जनवरी 2026 तक आवेदन के सुधार और शुल्क से जुड़ी समस्याओं को ठीक किया जा सकेगा।

किस विभाग में कितने पद

विभाग का नामपद का नामपदों की संख्या
पशुपालन एवं डेयरी विभागपशु चिकित्सा अधिकारी404
परिवार कल्याण महानिदेशालयस्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी221
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभागऔषधि निरीक्षक26
चिकित्सा स्वास्थ्य विभागदंत सर्जन157
विधायी विभागकानूनी सलाहकार1
आयुर्वेद निदेशालयचिकित्सा अधिकारी168
जड़ी-बूटी चिकित्सा विभागसामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी884
यूनानी निदेशालयचिकित्सा अधिकारी25
श्रम विभागहोम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी7
होम्योपैथी विभागविभिन्न पद265

ये भी पढ़ें

कहीं आपका तो नहीं बन रहा प्राइवेट वीडियो? पार्क में गर्लफ्रेंड के साथ बैठना पड़ सकता है भारी

Also Read
View All

अगली खबर