मंडला

बारिश में उड़े नेशनल हाईवे के परखच्चे, 53 करोड़ में हो रहा था रिपेयर, जनता में आक्रोश

poor construction: एमपी को छत्तीसगढ़ की राजधानी से जोड़ने वाले एनएच-30 पर 53 करोड़ की मरम्मत के बाद भी हालात नहीं बदले। सड़क गड्ढों से पटी है, हर सफर खतरे से भरा और हादसे रोज़मर्रा बन चुके हैं। (mp news)

2 min read
Jul 18, 2025
monsoon exposes NH 30 poor construction 53 crore repair fails (फोटो सोर्स- Patrika.com)

mp news:मंडला जिले को जबलपुर से रायपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 (NH 30) की बदहाली को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। नेशनल हाईवे के गुणवत्ताविहीन निर्माण के बाद सुधार कार्य के लिए 53 करोड़ रुपए की लागत से किए जा रहे कार्य में भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा रहा जा रहा है। (NH 30 poor construction)

ये भी पढ़ें

सड़कों पर गड्ढे तो होते रहेंगे, एमपी के पीडब्लूडी मंत्री राकेश सिंह का बयान

जबलपुर से CG की सीमा तक रास्ता खराब

विगत दस वर्षों से जिले की जनता चिकनी और सपाट सड़क का सपना देख रही थी, जो सपना ही बनकर रह गया है। जबलपुर से छत्तीसगढ़ सीमा तक हाईवे के परखच्चे उड़ चुके है। हाईवे मार्ग फिर बड़े-बड़े गड्ढ़ों में तब्दील हो चुका है, जिससे आमजन समेत वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मंडला से बिछिया होते हुए चिल्फी बॉर्डर तक पूरा मार्ग बारिश के कारण पूरी तरह से उखड़ चुका है। इन भारी-भरकम गड्‌ढों में बारिश का पानी भर जाने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों के लिए यह मार्ग जानलेवा साबित हो रहा है। इसके साथ ही बिछिया नगर के मुख्य मार्ग पर भी बरसात में हुए गड्‌ढों से आम जनता परेशान है।

नगर पालिका मार्ग में भी गड्ढे

नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित एनीकट पुल पर भी बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लगभग दो माह पूर्व ही इस पुल का मरम्मत कार्य हुआ था, लेकिन इसके बाद फिर से जानलेवा गड्‌ढे उभर आए हैं। आवागमन अधिक होने के कारण यह स्थान सबसे संवेदनशील माना जाता है, जिससे यात्रियों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं को भी हमेशा भय बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द सुधार कार्य कराया जाए, अन्यथा कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

संबंधित अधिकारी है जवाबदार- समाजसेवी

जबलपुर से छग सीमा तक नेशनल हाईवे 30 मार्ग में हो रहे गड्‌ढों के लिए कहीं न कहीं संबंधित अधिकारी ही जवाबदार हैं। कलेक्टर ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं और शीघ्र ही मरम्मत का कार्य प्रारंभ होगा।- डॉ. विजय आनंद मरावी, समाजसेवी, बिछिया

विधायक ने अधिकारियों पर मढ़ी जिम्मेदारी

बारिश होने से पहले ही ये गड्‌ढे हाईवे पर हो गए थे। एनएच 30 मार्ग में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है। इन दुर्घटनाओं के लिए प्रशासन के आला अधिकारी जिम्मेदार हैं।- नारायण सिंह पट्टा, विधायक, बिछिया

ये भी पढ़ें

MP में 1900 करोड़ की लागत से बनेगी फोरलेन सड़क, गांवों से ली जाएगी जमीन

Updated on:
18 Jul 2025 04:08 pm
Published on:
18 Jul 2025 04:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर