मथुरा

54 साल बाद खुला बांके बिहारी का प्राचीन खजाना, जानें धनतेरस पर अबतक क्या-क्या मिला? सांपों के बच्चे भी मिले!

ठाकुर बांके बिहारी के मंदिर में धनतेरस के पावन अवसर पर एक सदी पुराना रहस्य खुल गया। 160 वर्षीय तहखाने का ताला 54 साल बाद टूटा, लेकिन अंदर की चमक ने भक्तों को निराश कर दिया। खाली कलश, जंग लगे बक्से और पुरानी यादें, सोने-चांदी की उम्मीदें धरी रह गईं।

2 min read
Oct 18, 2025
मंदिर के तोषखाने में मिला बक्शा, PC- X

वृंदावन : ठाकुर बांके बिहारी के मंदिर में धनतेरस के पावन अवसर पर एक सदी पुराना रहस्य खुल गया। 160 वर्षीय तहखाने का ताला 54 साल बाद टूटा, लेकिन अंदर की चमक ने भक्तों को निराश कर दिया। खाली कलश, जंग लगे बक्से और पुरानी यादें, सोने-चांदी की उम्मीदें धरी रह गईं। कमरे में धूल की वजह से पुजारी का दम घुटने लगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हुई इस खुदाई में वन विभाग ने दो सांपों के बच्चों को सुरक्षित पकड़ा।

मंदिर के गर्भगृह के पास बने इस तहखाने का आखिरी दौरा 1971 में हुआ था। तब बहुमूल्य आभूषण बैंक लॉकर में ले जाए गए थे। हाई पावर कमेटी ने 29 सितंबर को फैसला लिया और डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने 17 अक्टूबर को आदेश जारी किया। सुबह आरती के बाद शुरू हुई प्रक्रिया में गोस्वामी परिवार के सदस्यों ने दीप जलाकर मंगल कामना की। जंग लगे ताले ग्राइंडर से कटे, लेकिन अंदर धूल-मिट्टी का ढेर और हवा की कमी ने सबको मास्क लगाने पर मजबूर कर दिया।

ये भी पढ़ें

पूर्व मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से 10 करोड़ रुपये की वसूली के निर्देश, नोटिस जारी

क्या छिपा था रहस्यमय तहखाने में?

  • दो बक्से मिले: एक लोहे का, दूसरा लकड़ी का। लकड़ी के अंदर ज्वेलरी के खाली डिब्बे और चार-पांच पुराने ताले।
  • तीन कलश: ज्यादातर खाली, कुछ में सिक्कों की हल्की चमक।
  • पुरानी यादें: 2 फरवरी 1970 का एक पत्र और छोटा चांदी का छत्र (वजन मात्र 2-20 ग्राम)।
  • खतरे की सनसनी: वन विभाग की टीम ने दो सांपों के बच्चों को पकड़ लिया। अग्निशमन दल भी तैनात रहा।

कमेटी में सिविल जज, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, सीओ वृंदावन-सदर और चार गोस्वामी शामिल थे। पूरी कार्रवाई वीडियोग्राफी में रिकॉर्ड हुई। सफाई अभी जारी है क्या और कोई चमत्कार बाकी है?

गोस्वामियों का विरोध, भक्तों का उत्साह

कुछ गोस्वामियों ने खजाना खोलने पर आपत्ति जताई। उनका कहना, 'ये ठाकुर जी की पवित्र विरासत है, मर्यादा भंग हो रही।' लेकिन भक्तों में जोश का सैलाब उमड़ा। मंदिर के बाहर 'राधे-राधे' की धुन गूंजी। कमेटी ने दर्शन समय बदलने, वीआईपी पास बंद करने जैसे फैसले भी लिए।

ये भी पढ़ें

‘ब्रह्मोस ने दिखाया कि जीत अब हमारी आदत’ …पाक की एक-एक इंच जमीन हमारी पहुंच में : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Published on:
18 Oct 2025 07:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर