मथुरा

बात करते-करते 10 सेकेंड में मौत, चाय की दुकान पर बैठने के लिए उठाया स्टूल… गिरे फिर न उठे

Death Due to Heart Attack : गोवर्धन चौराहे के पास से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां चाय पीने के लिए आया एक शख्स स्टूल उठाने के लिए नीचे झुका और गिर गया।

2 min read
Jan 14, 2026
Image Generated by Chatgpt

मथुरा : गोवर्धन चौराहे के पास से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां चाय की दुकान पर बातचीत करते-करते एक व्यक्ति की महज 10 सेकेंड में मौत हो गई। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

ये भी पढ़ें

रोते हुए महिला बोली- जब डॉक्टरों ने जवाब दे दिया तो अब्दुल गनी शाह बाबा की कृपा से हुआ था बेटा

स्टूल उठाते समय लड़खड़ाए

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति चाय की दुकान पर खड़ा होकर वहां मौजूद महिला से बातचीत कर रहा है। इसी दौरान वह पास में रखे स्टूल को उठाने के लिए झुकता है, लेकिन स्टूल को छूते ही अचानक लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़ता है।

व्यक्ति को गिरता देख महिला उसे संभालने की कोशिश करती है, लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नहीं होती। कुछ ही सेकेंड में वह बेहोश हो जाता है। महिला शोर मचाती है, जिसके बाद आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ते हैं।

अस्पताल में डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। फुटेज में स्पष्ट है कि बातचीत करते हुए महज 10 सेकेंड के भीतर व्यक्ति की जान चली गई।

मृतक की पहचान और इलाज की जानकारी

मृतक की पहचान देवकीनंदन के रूप में हुई है, जो कृष्णानगर के राधा नगर पुलिया के पास के निवासी थे। परिजनों के अनुसार, देवकीनंदन गोवर्धन चौराहे स्थित एक अस्पताल में सर्दी का इलाज कराने आए थे। डॉक्टर से जांच कराने के बाद वह पास की चाय की दुकान पर चाय पीने गए थे।

चाय विक्रेता ने बताया पूरा घटनाक्रम

चाय विक्रेता आनंद ने बताया, 'अस्पताल की तरफ से एक व्यक्ति आए थे और चाय बनाने को कहा। हम चाय बना ही रहे थे कि बातचीत के दौरान वह बैठने के लिए स्टूल उठाने लगे और अचानक जमीन पर गिर पड़े।'

CCTV फुटेज ने किया हैरान

घटना का सीसीटीवी वीडियो देखने वालों को झकझोर रहा है। वीडियो में साफ दिखता है कि कैसे सामान्य बातचीत के दौरान अचानक व्यक्ति गिरता है और कुछ ही पलों में उसकी मौत हो जाती है।

ये भी पढ़ें

एनकाउंटर करने वाली महिला दरोगा घूस लेते गिरफ्तार, ACB की टीम ने धक्का देकर गाड़ी में बैठाया

Published on:
14 Jan 2026 03:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर