मेरठ

School Holiday: सावन की बरसात में बच्चों की होगी मौज! इन जिलों में बंद रहेंगे 16 से 23 तारीख तक स्कूल

School Holiday: उत्तर प्रदेश कई जिलों में 16 से 23 तारीख तक स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई है। आदेश उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई स्कूलों के खिलाफ हो सकती है।

less than 1 minute read
Jul 16, 2025
उत्तर प्रदेश कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी (फोटो: पत्रिका)

School Holiday in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कुछ प्रमुख जिलों में सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) के चलते छुट्टी कर दी गई है। ये आदेश आज से प्रभावी होंगे।

मेरठ, मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में कांवड़ यात्रा के दौरान होने वाली भारी भीड़ और यातायात जाम के चलते 16 से 23 जुलाई तक स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें

सीक्रेट कंट्रोल रूम वाली आलीशान कोठी गिराने का खर्चा चुकाएगा छांगुर बाबा ; 8 लाख से ज्यादा की रकम वसूलेगा प्रशासन

मेरठ के स्कूलों में 16 से 23 जुलाई तक अवकाश घोषित

मेरठ जिले के जिलाधिकारी, डॉ. वी.के. सिंह ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि 16 से 23 जुलाई तक कांवड़ यात्रा के चलते जिले में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल CBSE, यूपी बोर्ड ICSE बंद रहेंगे। जिले में संभावित यातायात समस्या और सुरक्षा समस्या से बचने के लिए ये निर्णय लिया गया है। डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि अगर कोई भी स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 24 जुलाई से स्कूल दोबारा संचालित होंगे।

मुजफ्फरनगर के जिलों में 16 से 23 जुलाई तक अवकाश घोषित

वहीं, 16 से 23 जुलाई तक छुट्टी मुजफ्फरनगर जिले में भी सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में घोषित की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिलाधिकारी के आदेश के बाद सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिया है कि वह स्कूलों में अवकाश की घोषणा करें। UP बोर्ड,CBSE और ICSE से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर भी ये आदेश लागू होगा। प्रशासन ने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इन निर्देशों का पालन करने में ढिलाई बरती गई तो संबंधित विद्यालय पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

UPPSC: एलटी ग्रेड शिक्षकों की बंपर भर्ती, टाइम टेबल की घोषणा

Updated on:
16 Jul 2025 02:10 pm
Published on:
16 Jul 2025 01:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर