मेरठ

पत्नी बोली ‘काटकर ड्रम में भर दूंगी’ सुनते ही पति का नशा छू हो गया, भागकर पहुंचा थाने

‘हर दिन शराब, हर दिन झगड़ा... अब काटकर ड्रम में ही भर दूंगी’। ये सुनकर एक शराबी पति का ऐसा नशा उतरा कि सीधे थाने जा पहुंचा। मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Mar 24, 2025

मजदूरी करने वाला युवक रविवार को शराब के नशे में घर लौटा, तो हमेशा की तरह पत्नी से झगड़ा शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ी कि पत्नी ने हाथ पर दांत से काट लिया और गुस्से में ईंट से पति का सिर भी फोड़ दिया।

मगर असली ट्विस्ट तब आया, जब पत्नी ने धमकी दे डाली , पत्नी ने गुस्से में कहा 'अगर अब भी नहीं सुधरा, तो सौरभ हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी' बस फिर क्या था… पति का सारा नशा हवा हो गया और वो सीधे थाने जा पहुंचा।

थाने पहुंचा मामला

थोड़ी ही देर में पत्नी भी दोनों बच्चों को लेकर थाने पहुंच गई। पत्नी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, हर दिन शराब पीकर आता है, घर खर्च नहीं देता, बच्चों का पेट कौन भरे? कंकरखेड़ा थाने के एएसआई गोपाल सिंह ने बताया कि युवक का मेडिकल कराकर इलाज करवाया गया है, हालांकि अब तक दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को समझाकर मामला शांत करा दिया है।

Also Read
View All

अगली खबर