Rain alert in UP: यूपी के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर और रामपुर में बारिश पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 2-3 दिन तक बारिश का यह दौर जारी रह सकता है।
Rain alert in many districts of UP: यूपी में एक बार फिर मौसम बदल रहा है। तेज हवाओं के कारण मौसम में एक बार फिर ठंड का अहसास होने लगा है। कई इलाकों में होली की रात को बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि कल भी कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
यूपी के अलग-अलग जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने की संभावना है। 16 और 17 मार्च को कई जिलों में मौसम बिगड़ सकता है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर और रामपुर में बारिश पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि झांसी में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रहा। शुक्रवार को हल्की बारिश के बाद तापमान में कुछ गिरावट आई, जिससे लोगों को राहत मिली।