Moradabad Accident: यूपी के मुरादाबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ़्तार ट्रक ने साइकिल सवार फैक्ट्री कर्मी को कुचल दिया। फैक्ट्री कर्मी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
Moradabad Accident News: मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके में शनिवार सुबह ट्रक की टक्कर से फर्म कर्मी की मौत हो गई। हादसे के बाद हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया।
बता दें कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार फैक्ट्री कर्मी को कुचल दिया। हादसे में फैक्ट्री कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
थाना मझोला के निवासी चंद्रपाल सिंह (59) लाकड़ी स्थित फर्म में काम करते थे। शनिवार सुबह वह साइकिल से फर्म में ड्यूटी करने जा रहे थे। रास्ते मे लाकड़ी मिनी बाईपास पर ट्रक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दिया। हादसे में चंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई। फैक्ट्री कर्मी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।