Moradabad Crime: यूपी के मुरादाबाद में बाइक सवार बदमाश सिगरेट लेने के बहाने जनरल स्टोर पर रुके। जहां दुकानदार महिला से सिगरेट देने को कहा। महिला दुकानदार सिगरेट देने को मुड़ी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर महिला के गले से सोने की चेन लूट ली।
Moradabad Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जनरल स्टोर पर बैठी महिला से सिगरेट लेने आए दो बाइक सवार लुटेरे गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
मुरादाबाद जिले के थाना सिविल लाइन इलाके में जनरल स्टोर पर बैठी अर्चना देवी से दो बाइक सवार युवक सिगरेट लेने के बहाने दुकान पर पहुंचे और मौका पाकर गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई। पुलिस ने तहरीर के आधार दो अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है।