Rain In Moradabad Today: यूपी के मुरादाबाद में लगातार हुई बारिश ने पिछले 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस बीच 195 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जलभराव के कारण नाव से लोगों को आवाजाही करनी पड़ी।
Rain In Moradabad Today: मुरादाबाद में सोमवार से शनिवार तक छह दिन में हुई बारिश ने बीते 15 साल में लगातार बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बीते छह दिमें 195 मिलीमीटर बारिश हुई। इससे पहले वर्ष 2009 में एक साथ 122 मिमी. बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एक चरण में इस सीजन की यह सर्वाधिक बारिश भी है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सितंबर महीने में औसत बारिश 153 मिमी. हुई है। वहीं शनिवार तक लगातार छह दिन में 195 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि सितंबर महीने के पहले आठ दिन में करीब सौ मिलीमीटर बारिश हुई थी। इस तरह 14 सितंबर तक कुल 295 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो पूरे महीने की औसत बारिश से भी करीब दोगुनी है।