मुरादाबाद

यूपी के इस ज‍िले में 175 मीटर लंबा पुल बनकर तैयार, 4.50 लाख लोगों को मिलेगी राहत, इलाके में खुशी का माहौल

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में तीन साल के लंबे इंतजार के बाद 175 मीटर लंबा और 10 फीट चौड़ा कपूर कंपनी पुल बनकर तैयार हो गया है। यह नया पुल पैदल यात्री और दोपहिया वाहनों के लिए खुलेगा और 4.50 लाख लोगों की जिंदगी को आसान बनाएगा।

2 min read
यूपी के इस ज‍िले में 175 मीटर लंबा पुल बनकर तैयार | AI Generated Image

Moradabad Kapoor Company Pull: यूपी के मुरादाबाद जंक्शन के पास कपूर कंपनी पुल का निर्माण पूरा हो चुका है। यह 175 मीटर लंबा और 10 फीट चौड़ा पुल सात स्पान में बनाया गया है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, पुल का निर्माण कार्य समय पर पूरा करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन अब यह पूरी तरह तैयार है।

ये भी पढ़ें

24 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम, 33 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट; जान लें मौसम विभाग की ये भविष्यवाणी

स्थानीय लोगों को था बेसब्री से इंतजार

लगभग पौने तीन साल तक निर्माणाधीन रहे इस पुल का इंतजार स्थानीय लोगों ने बड़ी उत्सुकता से किया। पुराने पुल को चार दिसंबर 2022 को पैदल और दोपहिया वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था। तब से लोगों को दो किलोमीटर तक घूमकर आना-जाना पड़ता था। स्कूली बच्चों और कामकाजी लोगों को विशेष परेशानी झेलनी पड़ी थी।

पुल खोलने की संभावित तिथि

रेलवे ने अभी तक पुल के खुलने की औपचारिक तिथि घोषित नहीं की है, लेकिन क्षेत्र में चर्चा है कि दशहरे के अवसर पर इसे बिना औपचारिकता के जनता के लिए खोल दिया जाएगा। रेलवे ने पुल पर रेलिंग, पेंटिंग और अन्य सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए हैं। पुल केवल पैदल यात्री और दोपहिया वाहनों के लिए ही खुलेगा।

स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत

इस नए पुल के बनने से मुरादाबाद जंक्शन के दूसरी ओर के क्षेत्रवासियों की समस्या दूर होगी। रोजाना स्टेशन और आसपास से गुजरने वाले लोग अब सुरक्षित और तेज मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। पुल के खुलने से स्कूली बच्चों और कामकाजी लोगों के लिए जोखिम और समय की बचत दोनों सुनिश्चित होगी।

क्षेत्र में खुशी का माहौल

पिछले कई महीनों से लोग पुल पर नजर गड़े हुए थे। श्रद्धालु, कामकाजी लोग और स्थानीय निवासी पुल के तैयार होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में पुल चालू किया जा सकता है और दशहरे के मौके पर इसे जनता के लिए खोलने की पूरी संभावना है।

Also Read
View All
इकरा हसन से निकाह कबूल… बोलकर चर्चा में आया करणी सेना नेता गिरफ्तार, मुरादाबाद में पेट्रोलपंप पर सरेआम की गुंडई

2.10 करोड़ का बीमा क्लेम हड़पने के लिए पिता ने ही करवा दी बेटे की हत्या, पुलिस को चकमा देने के लिए बनाया प्लान

UP Weather: यूपी में अगले 24 घंटे में तेजी से गिरेगा तापमान, शीतलहर से बढ़ेगी सर्दी; कई जिलों में IMD का अलर्ट जारी

देवर संग अवैध संबंध का खूनी अंजाम: पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश, प्यार को बचाने के लिए चली ये चाल

कहां चले गए पापा… रोती-बिलखती बेटियां पूछ रहीं मां-दादी से ये सवाल; मुरादाबाद BLO सर्वेश सिंह की मौत ने हिला दिया पूरा गांव

अगली खबर