मुरादाबाद

मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता! संभल हिंसा के आरोपी शारिक साटा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 7 लग्जरी कारें बरामद

Moradabad News: यूपी की मुरादाबाद पुलिस ने संभल हिंसा के मुख्य आरोपी शारिक साटा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर 7 लग्जरी कारें बरामद की हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड दुबई से नेटवर्क चला रहा है।

2 min read
मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता! Image Source - @mediacellmoradabad

Moradabad police arrest sharik sata gang: मुरादाबाद पुलिस ने शारिक साटा गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इन आरोपियों के कब्जे से 7 लग्जरी कारें बरामद की गई हैं। तीनों को शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें

मुरादाबाद में पुलिस टीम पर हमला! गोकशी के आरोपी को पकड़ने गई टीम पर फायरिंग और पथराव

दुबई से ऑपरेट हो रहा गिरोह

संभल हिंसा का मुख्य आरोपी शारिक साटा फिलहाल दुबई में बैठकर अपने गैंग को संचालित कर रहा है। मुरादाबाद के मझोला थाना पुलिस ने गिरोह के तीन गुर्गों राज कुमार उर्फ राजू, गगन गौतम और यूनुस को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि इनसे बरामद सात में से छह कारें दिल्ली और एक कार गाजियाबाद से चोरी की गई थीं। इन वाहनों के नकली कागजात पंजाब में तैयार किए गए थे।

पुलिस की निगरानी में खुला राज

एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने जानकारी दी कि एक क्रेटा कार मझोला क्षेत्र के टीपी नगर आजाद में संदिग्ध हालत में खड़ी मिली थी। पुलिस ने कार को जब्त करने की बजाय उस पर दूर से निगरानी शुरू कर दी। शुक्रवार देर रात पांच संदिग्ध लोग एक फारच्यूनर कार से आए और क्रेटा को स्टार्ट करने की कोशिश करने लगे। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की और राजस्थान जयपुर जिले के यूनुस को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

तीन गुर्गे गिरफ्तार, दो फरार

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हरियाणा के पलवल जिले में रहने वाले अलीगढ़ के निवासी राज कुमार उर्फ राजू और गगन गौतम को भी धर दबोचा। हालांकि, उनके दो साथी महफूज (मझोला क्षेत्र धीमरी इस्लामनगर निवासी) और अमन ठाकुर (एकता कॉलोनी मंडी समिति निवासी) मौके से भाग निकले। पुलिस फिलहाल इनकी तलाश में दबिश दे रही है।

गिरोह का नेटवर्क देश-विदेश तक

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि उनका सीधा संपर्क दुबई में बैठे शारिक साटा से है। एक सितंबर को महफूज और अमन ठाकुर ने राजू, गगन और यूनुस से संपर्क कर क्रेटा और फारच्यूनर की मांग की थी। इसके बाद 3 सितंबर को दिल्ली के इंद्रा नगर से क्रेटा चोरी कर मुरादाबाद लाई गई थी। वहीं, 11 सितंबर को दिल्ली के मयूर एन्क्लेव से फारच्यूनर चोरी कर 12 सितंबर को मुरादाबाद लाया गया था, लेकिन पुलिस की सक्रियता देखकर आरोपी कार वापस ले गए थे।

पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

शुक्रवार देर रात जब आरोपी दोबारा क्रेटा और फारच्यूनर कार ले जाने पहुंचे तो पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों की निशानदेही पर और कारें बरामद की गईं। एसपी सिटी ने बताया कि शनिवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अब फरार आरोपियों अमन ठाकुर और महफूज की तलाश में जुटी हुई है।

Also Read
View All
2.10 करोड़ का बीमा क्लेम हड़पने के लिए पिता ने ही करवा दी बेटे की हत्या, पुलिस को चकमा देने के लिए बनाया प्लान

UP Weather: यूपी में अगले 24 घंटे में तेजी से गिरेगा तापमान, शीतलहर से बढ़ेगी सर्दी; कई जिलों में IMD का अलर्ट जारी

देवर संग अवैध संबंध का खूनी अंजाम: पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश, प्यार को बचाने के लिए चली ये चाल

कहां चले गए पापा… रोती-बिलखती बेटियां पूछ रहीं मां-दादी से ये सवाल; मुरादाबाद BLO सर्वेश सिंह की मौत ने हिला दिया पूरा गांव

‘सिर्फ काम का प्रेशर नहीं….राजनीतिक पार्टियों का भी दबाव, फूट-फूटकर रोते BLO की वीडियो पर लोगों ने क्या-क्या लिखा?

अगली खबर