मुरादाबाद

टीचर की मारपीट से परेशान छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, हाथों पर लिखे शिक्षिकाओं के नाम और स्कूल की छत से कूदी

Moradabad News: मुरादाबाद की एक नौंवी कक्षा की छात्रा पर शिक्षिकाओं ने "मंदबुद्धि" कहकर मारपीट की। तंग आकर छात्रा ने छत से छलांग लगा दी और गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने कॉलेज प्रबंधक और तीन शिक्षिकाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2 min read
टीचर की मारपीट से परेशान छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम | AI Generated Image

Student suicide attempt in Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रहने वाली नौंवी कक्षा की छात्रा ने अपनी शिक्षिकाओं द्वारा लगातार अपमान और मारपीट से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया है। छात्रा ने अपने हाथों पर तीनों शिक्षिकाओं सोनिया, अरुणिया और शिखा के नाम लिखे और घर की छत से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल छात्रा को स्वजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

ये भी पढ़ें

मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता! संभल हिंसा के आरोपी शारिक साटा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 7 लग्जरी कारें बरामद

कॉलेज प्रबंधक ने शिकायत पर नहीं लिया संज्ञान

जानकारी के अनुसार, छात्रा ने तीन दिन पहले स्कूल में पढ़ाई समझने में समस्या आने पर कॉलेज प्रबंधक पुरुषोत्तम से शिकायत की। प्रबंधक ने छात्रा की बातों को नजरअंदाज कर दिया। जब शिक्षिकाओं को यह पता चला, तो उन्होंने छात्रा को परेशान करना शुरू कर दिया। इसके बाद छात्रा ने प्रबंधक के पास पुनः शिकायत की, लेकिन इस बार भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और छात्रा को कार्यालय से वापस भेज दिया गया।

स्कूल में अपमानजनक व्यवहार से छात्रा मानसिक रूप से आहत

छात्रा ने बताया कि तीनों शिक्षिकाओं ने उसे पूरे स्कूल के छात्र-छात्राओं के सामने "मंदबुद्धि" कहकर बुलाया और मारपीट की। इस अपमानजनक व्यवहार के कारण छात्रा मानसिक रूप से काफी आहत हो गई और घर पहुँचने के बाद उसने अपने परिवार को पूरी घटना बताई।

छत से लगाई छलांग

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे छात्रा ने घर की छत से छलांग लगा दी। छात्रा ने छलांग लगाने से पहले अपने हाथों पर शिक्षिकाओं के नाम लिखे थे। इस हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके परिजनों ने उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

प्रबंधक और शिक्षिकाओं के खिलाफ FIR दर्ज

छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कॉलेज प्रबंधक पुरुषोत्तम और तीन शिक्षिकाओं सोनिया, अरुणिया और शिखा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

समाज और शिक्षा जगत में चिंता

इस घटना ने शिक्षा जगत में एक बार फिर छात्राओं की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि स्कूल और कॉलेज में मानसिक प्रताड़ना और अपमान के मामलों को गंभीरता से लेना आवश्यक है ताकि ऐसे खौफनाक कदम दोबारा न उठाए जाएँ।

Also Read
View All
पांच राज्यों में पीछा, डेढ़ लाख नंबर खंगाले… आखिरकार धरे गए एटीएम उखाड़ने वाले; तिहाड़ गैंग का कनेक्शन आया सामने

यूपी में कड़ाके की सर्दी: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर; कोहरे के साथ तापमान में भारी गिरावट

मुरादाबाद में एटीएम लूट गैंग का पर्दाफाश: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, रिटायर्ड फौजी सहित 5 अरेस्ट

UP Weather: यूपी में कड़ाके की ठंड! पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन; जानें अगले 48 घंटे का पूरा मौसम अपडेट

सीने में मारी गोली, पत्थर से सिर कूचा! मुरादाबाद में युवक की निर्मम हत्या; मां बस पर चढ़कर फूट-फूटकर रोई

अगली खबर