मुरादाबाद

Moradabad News: सीएम योगी पर मुरादाबाद के युवक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, देखते ही बौखला उठे लोग, पुलिस महकमे में हड़कंप

Moradabad News: सीएम योगी (CM Yogi) पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाला वीडियो व्हाट्सएप स्टेटस लगाने पर फिरोज खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

less than 1 minute read
Moradabad News: सीएम योगी पर मुरादाबाद के युवक ने की आपत्तिजनक टिप्पणी..

Moradabad News In Hindi: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मुरादाबाद में सीएम योगी (CM Yogi) की तस्वीर को नॉनवेज खिलाते हुए स्टेटस लगाने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने विवादित वीडियो के आधार पर शिकायत दर्ज कराई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की तस्वीर वाली व्हाट्सएप्प स्टेटस से बवाल मच गया। आरोप है कि फिरोज खान नाम के युवक ने सीएम योगी की फोटो को नॉनवेज खिलाने वाली वीडियो स्टेटस पर लगाई।

सख्त कार्रवाई की मांग

जिससे देखते ही लोग भड़क उठे। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पुलिस स्टेशन जा पहुंचे। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश

मामले की जांच की जा रही है। उधर, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि आरोपी ने सीएम योगी (CM Yogi) की तस्वीर के साथ नॉनवेज खिलाने की घटिया हरकत करने हुए वीडियो लगाई है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। जिसको लेकर उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Also Read
View All

अगली खबर