मुरादाबाद

मुरादाबाद में लूट का खुलासा, पुलिस ने 5 आरोपी भेजे जेल, इस तरह घटना को देते थे अंजाम – Moradabad Crime

Moradabad Crime: यूपी की मुरादाबाद पुलिस ने लूट की घटना का 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट में शामिल 5 लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

less than 1 minute read
Moradabad Crime: मुरादाबाद में लूट का खुलासा, पुलिस ने 5 आरोपी भेजे जेल..

Moradabad Crime News: मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपियों के पास से दो बाइक, 61 सौ रुपये, मोबाइल, दो आधार कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

रेकी कर घटना को देते थे अंजाम

घटना का खुलासा पुलिस लाइन में करते हुए क्राइम एसपी ने बताया कि इन लोगों ने लूट की साजिश पहले से बनाई थी। एक दिन पहले रेकी की और घटना को अंजाम देने के बाद नकदी और मोबाइल आपस में बांट लिए थे। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई दो बाइक, चार मोबाइल, दो आधार कार्ड और एक आरसी बरामद की।

एसएसपी ने बनाई थी विशेष टीम

घटना को गंभीरता से लेते हुए मुरादाबाद एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई। टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों आलिम, आसिफ उर्फ ईडी, इसरार, नदीम उर्फ डैनी और उरूफ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पहले भी कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल, पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Also Read
View All

अगली खबर