मुरादाबाद

Sambhal Violence: मुरादाबाद पहुंचे तौकीर रजा, संभल हिंसा पर जमकर भड़के, बोले- आने वाला वक्त खतरनाक

Sambhal Violence: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान मुरादाबाद पहुंचे। इस दौरान वह संभल हिंसा (Sambhal Violence) को लेकर पुलिस व प्रशासन पर जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि आने वाला वक्त देश के लिए बहुत खतरनाक है।

less than 1 minute read
Sambhal Violence: मुरादाबाद पहुंचे तौकीर रजा..

Sambhal Violence: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान मुरादाबाद पहुंचे। इस दौरान वह संभल हिंसा (Sambhal Violence) को लेकर जमकर भड़के। उन्होंने शासन और प्रशासन को खुले तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि जिस दिन मैं संभल जाऊंगा, यह मुझे रोक नहीं पाएंगे। संभल हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ जो हिंदूवादी आतंकवादी गए थे, उन्होंने छर्रे चलाए, जिसमें समुदाय विशेष के पांच नहीं, बल्कि सात लोग शहीद हुए हैं। पुलिस ने दो लोगों का पोस्टमार्टम नहीं कराने दिया।

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा सोमवार को मुरादाबाद में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी रिजवान कुरैशी के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बयान में संभल हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद बताया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने कई विष्णु जैन और योगी जैसे लोगों को पाल रखा है। सरकार खुद दंगा कर रही है और आरोप दूसरों पर डाल रही है।

Also Read
View All
यूपी में मौत वाला ढाबा: नशीला खाना खिलाकर ड्राइवरों को लूटा, एक की गई जान; वेटर की खौफनाक साजिश

सॉरी बोल… नहीं तो जान जाएगी: मुरादाबाद में दोस्तों की हैवानियत, 21 वर्षीय प्रिंस को पीटा, सीने पर सटाकर मार दी गोली

पांच राज्यों में पीछा, डेढ़ लाख नंबर खंगाले… आखिरकार धरे गए एटीएम उखाड़ने वाले; तिहाड़ गैंग का कनेक्शन आया सामने

यूपी में कड़ाके की सर्दी: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर; कोहरे के साथ तापमान में भारी गिरावट

मुरादाबाद में एटीएम लूट गैंग का पर्दाफाश: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, रिटायर्ड फौजी सहित 5 अरेस्ट

अगली खबर