मुरादाबाद

UP Rain: 23 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में गरज चमक के साथ होगी बारिश, जानिए मौसम का ताजा हाल

UP Rain Today: यूपी में मंगलवार को ठीकठाक बारिश होने की संभावना है। ये सिलसिला आगे भी जारी रहने की संभावना है। मुरादाबाद, संभल, रामपुर समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही अमरोहा, बिजनौर, फ़तेहपुर, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली में भारी बारिश होने का अलर्ट है।

less than 1 minute read
UP Rain Today

UP Rain News: उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में झमाझम बारिश हो सकती है। बीते कई दिनों से बारिश का सिलसिला थमने के बाद गर्मी और उमस बढ़ गई थी जिसके कारण आम लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब बारिश शुरू होने के बाद गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिलने लगी है। 23 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार हैं। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है।

मंगलवार को मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, संभल, बिजनौर और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी और संतरविदास नगर में भारी बारिश हो सकती है।

इसके अलावा चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ और बलिया में बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार है। साथ ही लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अम्बेडकरनगर में भी बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है।

Also Read
View All

अगली खबर