UP Rains: यूपी में 14 अक्टूबर के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार प्रदेश के कई पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और उमस से राहत मिलेगी।
UP Rains: उत्तर प्रदेश के मौसम पर बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का प्रभाव दिखने लगा है। इससे प्रदेश के पूर्वी जिलों में छिटपुट या हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे न केवल तापमान में गिरावट आएगी, बल्कि उमस से भी राहत मिलेगी। जिन जिलों में बारिश की संभावना है उनमें मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, कानपुर, मेरठ और प्रयागराज शामिल हैं।
पिछले कुछ दिनों से यूपी में अधिकतम तापमान 34℃ से 35℃ के आसपास दर्ज किया जा रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान 23℃ से 25℃ के बीच बना हुआ है। प्रयागराज में 36.8℃ तापमान के साथ सबसे ज्यादा गर्मी दर्ज की गई, वहीं हरदोई, कानपुर, और झांसी में भी तापमान 34℃ से 35℃ के बीच रहा। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी दिनों में बारिश की वजह से तापमान में कमी आने की उम्मीद है, जिससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी।