Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में एक युवक ने SHO के सामने रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसका शांतिभंग में चालान कर दिया।
Moradabad News Today: मुरादाबाद के थाना कटघर में दबंग स्टाइल में युवक का रील बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक ने SHO के केबिन में ही बैठकर रील बनाई और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। इस दौरान वहां SHO संजय कुमार भी मौजूद थे। वीडियो वायरल के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और उसका शांतिभंग में चालान कर दिया।
आपको बता दें कि थाना कटघर में SHO के समाने उनके केबिन में बैठकर एक युवक ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने मुरादाबाद पुलिस को एक्स पर टैग कर शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर वीडियो बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया। युवक मुरादाबाद के नामचीन चिकन सेंटर के मालिक का बेटा बताया जा रहा है।