mp news: माता-पिता के साथ बाइक से घर लौट रही थी मलिश्का, रास्ते में 4 हमलावरों ने रोका और सिर में मारी तीन गोलियां...।
mp news: मध्यप्रदेश के मुरैना में बेखौफ बदमाशों ने एक 19 साल की युवती की उसके माता-पिता के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवती बाइक से अपने माता-पिता के साथ घर वापस आ रही थी तभी बदमाशों ने रास्ता रोककर उसके सिर में तीन गोलियां मार दीं। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
19 साल की युवती मलिश्का कड़ेरा अपने माता-पिता के साथ सोमवार रात करीब 9.30 बजे बाइक से अपने मामा के घर बालेरा गांव से लौटकर अपने घर आ रही थी। तभी जौरा के बदरपुरा चौराहे पर चार बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और मलिश्का की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने मलिश्का के सिर में 4 गोलियां मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक युवती ने हमलावरों को पहचान लिया था और उसने जैसे ही कहा कि मैंने इन्हें पहचान लिया है तो हमलावरों ने गोलियां बरसा दीं।
मलिश्का के परिजन के मुताबिक जमीन विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। मलिश्का के परिजन ने गाव के ही रहने वाले भीकम से 6 बीघा जमीन खरीदी थी। जमीन का सौदा 6 लाख रूपये में हुआ था लेकिन इसके बाद से रजिस्ट्री को लेकर उनके व भीकम के परिवार में विवाद चल रहा था। इसी विवाद में भीकम के बेटे ने मलिश्का की हत्या की है, वारदात में भीकम के बेटे के साथ उसके दोस्त सौरभ और गौरव भी शामिल थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।