मुंबई

पुलिस कर रही थी टेंपो का पीछा, हो गया भयानक हादसा… पूर्व MLA समेत 2 की मौत (VIDEO)

NCP Leader Akola Tukaram Accident : पूर्व विधायक तुकाराम बिरकड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले से मिलकर वापस लौट रहे थे। तभी यह भीषण हादसा हुआ।

2 min read
Feb 14, 2025

महाराष्ट्र में एनसीपी (अजित पवार) के वरिष्ठ नेता तुकाराम बिरकड (Tukaram Birkad) की एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। यह घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे अकोला-मुर्तिजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। इस भयानक हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। अकोला जिले के मुर्तिजापुर के पूर्व विधायक तुकाराम बिरकड के अलावा हादसे में एक और शख्स की जान गई है।

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार टेंपो ने एनसीपी नेता तुकाराम बिरकड के दोपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। वह तीन महीने पहले ही एक दुर्घटना से उबरे थे।

जानकारी के मुताबिक, पूर्व विधायक के बाइक को टक्कर मारने वाला टेंपो मवेशियों को ले जा रहा था, इसलिए कुछ पुलिसकर्मी वाहन का पीछा कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इसके चलते टेंपो चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस से बचने के चक्कर में यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में भी दिख रहा है कि हादसे के तुरंत बाद मौके पर बाइक सवार कुछ पुलिसकर्मी आते है और पीड़ितों की मदद करते हैं।

कैसे हुआ हादसा?

गुरुवार को बीजेपी के अमरावती मंडल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक अकोला शहर के सिटी स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित की गई थी. इस बैठक में पांच जिले के करीब 800 नेता-कार्यकर्ता आये थे। इस बैठक में राज्य के राजस्व मंत्री व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी मौजूद थे। पूर्व विधायक तुकाराम बिरकड बावनकुले से मिलने गए थे। जब वह बीजेपी नेता से मिलकर बाइक से लौट रहे थे तो मवेशियों को ले जा रहे टेंपो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर बैठे तुकाराम बिरकड और उनके साथी की मौके पर ही मौत हो गई और टेंपो भी पलट गई।

अजित पवार गुट के नेता ने एक साल पहले एक किताब लिखी थी। इसमें उन्होंने अपनी मौत के बारे में कई बातें लिखी थीं। उन्होंने एक साल पहले 'मेरा गांव, मेरी यादें' नाम से किताब लिखी थी। इस किताब में उन्होंने मौत के बाद की इच्छा के बारे में विस्तार से लिखा था। उन्होंने इच्छा जताई थी कि उनकी मृत्यु उनकी जन्मभूमि पर ही हो और अंतिम संस्कार भी वहीँ किया जाए। इसलिए इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या उन्हें एक साल पहले ही अपनी मौत का अंदेशा हो गया था।

तुकाराम बिरकड के निधन पर राज्य के उपमुख्यमंत्री व एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने दुख जताया-

Updated on:
14 Feb 2025 05:39 pm
Published on:
14 Feb 2025 05:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर