मुंबई

‘अभी तो 2029 में फिर बनेंगे…’, PM मोदी के रिटायरमेंट पर फडणवीस का बड़ा बयान

Devendra Fadnavis on Sanjay Raut : संजय राउत ने सोमवार को दावा किया था कि पीएम मोदी का समय खत्म हो गया हैं, इसलिए संघ ने उनके उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है।

2 min read
Apr 01, 2025

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के उस दावे पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में रिटायर होने वाले है। फडणवीस ने कहा कि अभी तो वह 2029 में फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में पिता के जीवित रहते उत्तराधिकारी के बारे में बात करना सही नहीं माना जाता है। पीएम मोदी हमारे नेता हैं और रहेंगे।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी की भविष्य की राजनीति को लेकर उठ रही अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पीएम मोदी अगले कई वर्षों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे और 2029 में भी प्रधानमंत्री वही होंगे। उनका यह बयान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के सांसद संजय राउत के दावे के जवाब में आया है, जिसमें राउत ने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मोदी के उत्तराधिकारी की तलाश कर रहा है। इसी पर चर्चा करने के लिए रविवार को मोदी को संघ ने नागपुर बुलाया था।

नागपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान फडणवीस ने जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी ही देश के नेता हैं और आगे भी रहेंगे। 2029 में भी हम उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देख रहे हैं, और पूरा देश यही चाहता है। उन्होंने इस विषय पर किसी भी तरह की चर्चा को पूरी तरह से निराधार बताया।

ये मुगल संस्कृति है...

इससे पहले संजय राउत ने दावा किया था कि पीएम मोदी इसी साल सितंबर में 75 वर्ष के हो जाएंगे और फिर राजनीति से संन्यास लेंगे और इसी कारण उन्होंने नागपुर जाकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी। राउत का कहना है कि मोदी ने संघ प्रमुख को अपनी सेवानिवृत्ति की सूचना दी और उनके उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा भी की।

हालांकि उद्धव गुट के नेता के इस दावे को सीएम फडणवीस ने पूरी तरह से खारिज कर दिया और कहा कि भारतीय संस्कृति में जब पिता जीवित होते हैं, तो उनके उत्तराधिकारी की चर्चा करना अनुचित माना जाता है। यह मुगल संस्कृति है। पीएम मोदी के उत्तराधिकारी पर चर्चा करने का समय अभी नहीं आया है।

RSS नेता ने क्या कहा?

इसी बीच संघ के वरिष्ठ नेता सुरेश भय्याजी जोशी ने भी संजय राउत के दावे को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी किसी भी चर्चा की जानकारी नहीं है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर कोई बात हुई हो।

Updated on:
01 Apr 2025 11:58 am
Published on:
01 Apr 2025 11:56 am
Also Read
View All

अगली खबर