Muzaffarnagar Name Change: उत्तर प्रदेश विधानपरिषद में मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर ‘लक्ष्मी नगर’ रखने की मांग उठाई गई है। भाजपा नेता मोहित बेनीवाल की इस मांग का समर्थन दानिश आजाद अंसारी समेत कई नेताओं ने की है। आइए बताते हैं किसने क्या कहा ?
Muzaffarnagar Name change into Laxmi Nagar: उत्तर प्रदेश विधानपरिषद में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और MLC मोहित बेनीवाल ने बजट सत्र के अंतिम चरण में मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर करने की मांग उठाई। उनके इस मांग का एमएलसी और उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने समर्थन किया। वहीं सपा नेता शिवपाल ने इस मांग को लेकर सरकार को घेरा।
मोहित बेनीवाल ने कहा कि हमारे देश में लंबे समय तक बाबर जैसे मुगल बादशाहों ने मंदिरों को तोड़ा और जगहों का नाम बदला। मुजफ्फरनगर गन्ने का खेत है। उस जगह को लक्ष्मी नगर के नाम से जाना जाना चाहिए। मैंने विधान परिषद में यह मांग उठाई है और यह मुजफ्फरनगर की जनता की भी मांग है।
मोहित बेनीवाल के इस मांग पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि जिन महान विभूतियों को समाजवादी पार्टी ने अपनी राजनीति की शुरुआत का आधार बताया उनकी विचारधारा से समाजवादी पार्टी की विचारधारा का कोई संबंध नहीं है। समाजवादी पार्टी का ध्यान सिर्फ अपनी सत्ता बरकरार रखने और समाज के लोगों का भाईचारा तोड़ने पर है।
यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष और पार्टी एमएलसी मोहित बेनीवाल की इस मांग पर कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर कर दिया जाए। सपा नेता शिवपाल सिंह यादव का कहना है, "बीजेपी का यही काम है, वो नाम बदलते रहते हैं, कोई और काम नहीं करते। हो सकता है वो आपका और मेरा नाम भी बदल दें।"
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम विरासत और विकास को एक साथ प्राथमिकता में रखकर काम कर रहे हैं। हम अपनी विरासत के महत्वपूर्ण हिस्सों को उजागर कर रहे हैं और विकास हमारी प्राथमिकता है।