मुजफ्फरपुर में ट्रेन पर लदा ट्रक का बिजली के तार से टकराने की वजह से ओएचई (Overhead Equipment टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया।
बिहार के मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर में मंगलवार की सुबह ट्रेन पर लदा ट्रक बिजली के तार से टकरा गया, इसकी वजह से ट्रक में आग लग गई । इससे अफरा तफरी मच गई। इसके साथ ही ओएचई (Overhead Equipment) टूट गई, जिसकी वजह से बिजली की आपूर्ति बंद हो गई है। इसकी वजह से कई ट्रेनों का परिचालन पर ब्रेक लग गया है, मामले की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी और आरपीएफ-जीआरपी टीम मौके पर पहुंची गई है।
ओएचई (Overhead Equipment) के टूटने से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गई है। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज इंटरसिटी और मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू कोरीशेड्यूल किया गया है। कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 18 मिनट मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रुकी रही।मेमू पर इसे अप लाइन से सुबह 7 बजे निकाला गया । अन्य ट्रेनें सोनपुर और समस्तीपुर मंडल में रोकी गई हैं । हादसे की वजह अभी तक पता नहीं चला है। मुजफ्फरपुर जंक्शन से ट्रेनों के परिचालन ठप होने की वजह से यात्री ट्रेन, प्लेटफॉर्म और स्टेशन पर फंस गए हैं।
सोमवार की देर रात समस्तीपुर में एक बड़ा रेल हादसा टल गया था । मालगाड़ी का एक टैंक वैगन पटरी से उतर गया। यह हादसा रुसेड़ा घाट स्टेशन के पास घटित हुई। हादसा में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारणों का पता नहीं चला है। मालगाड़ी के टैंक वैगन के बेपटरी होने से रेल परिचालन पर आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। मालगाड़ी समस्तीपुर से खगड़िया की तरफ जा रही थी, ट्रेन जैसे ही रुसेड़ा घाट स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास पहुंची यह घटना हुई है। तेज आवाज के साथ एक वैगन पटरी से उतर गया। तेज आवाज सुनकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दी। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचकर ट्रैक ठीक करने में जुटे हैं ।
कुछ ही दिन पहले ही बिहार के जमुई जिले में एक बड़ा रेल हादसा हुआ था। सीमेंट लदी मालगाड़ी के कई डिब्बे जसीडीह झाझा रेलखंड पर पटरी से उतर कर नदी में भी गिर गए थे। इसकी वजह से हावड़ा दिल्ली रेल लाइन पर कई दिनों तक ट्रेनों का आवागमन भी बाधित हो गया था।