नागौर

राजस्थान के सरकारी शिक्षकों के पदोन्नति का रास्ता साफ, मदन दिलावर ने किया बड़ा एलान

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों को लेकर बड़ा एलान किया है।

2 min read
Mar 10, 2025
शिक्षामंत्री मदन दिलावर। फोटो: पत्रिका

Madan Dilawar: शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर रविवार को नागौर दौरे पर रहे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री दिलावर ने शिक्षकों को लेकर बड़ा एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने पांच साल के कार्यकाल के दौरान शिक्षकों की पदोन्नति नहीं की। वर्तमान सरकार 50 हजार शिक्षकों की पदोन्नति करेगी। इसके साथ ही नई शिक्षक भर्ती की जाएगी।

दिलावर ने कहा कि अब बोर्ड परीक्षाओं में कम नंबर आने पर बच्चों को उत्तर पुस्तिकाओं की री-टोटलिंग के साथ री-चेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे बच्चे को किसी प्रकार की शंका नहीं रहेगी। री-चेकिंग की व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गणित विषय करेंगे।

उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रश्न पत्र अब तीन-चार खंडों में विभाजित कर विभिन्न विशेषज्ञों से तैयार कराए जाएंगे। इस नई व्यवस्था से पेपर लीक और नकल माफिया पर प्रभावी अंकुश लगेगा। परीक्षा प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष होगी।

विद्यार्थी नहीं शिक्षक होंगे फेल- दिलावर

दिलावर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में आधे से कम नंबर आने पर विद्यार्थी तो पास हो जाएगा, लेकिन शिक्षक फेल हो जाएंगे। और ऐसे शिक्षकों के लिए मेरे पास बहुत अच्छी-अच्छी जगह हैं। गंगानगर में होगा तो बांसवाड़ा लगा देंगे और बांसवाड़ा में होगा तो गंगानगर लगा देंगे। इससे शिक्षक अच्छी पढ़ाई करवाने लग जाएंगे। हालांकि मंत्री ने कहा कि ऐसी नौबत नहीं आएगी। अब शिक्षक पढ़ाई अच्छी करवा रहे हैं।

उन्होंने प्रदेश में नए शिक्षा सत्र में कई बदलाव करने की बात भी कही। मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की पदोन्नति के बाद रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा, इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा। बच्चों की पढ़ाई पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और परीक्षा परिणामों में असर देखने को मिलेगा।

Published on:
10 Mar 2025 11:30 am
Also Read
View All

अगली खबर